Site icon Overlook

जल निकासी की समस्या को लेकर कियालोगो ने किया प्रदर्शन

फूलपुर ब्लाक के पल्थी के सोनकर बस्ती जाने वाले मार्ग पर जलनिकासी की व्यवस्था न होने से बरसात और नाबदान का पानी लगा है। इस संबंध में लोगों ने कई बार ब्लाक पर शिकायत दर्ज कराई। लेकिन सुनवाई न होने पर सोमवार को ग्रामीणों ने सोनकर बस्ती और पल्थी बाजार के लोगों ने प्रदर्शन किया। जल्द से जल्द समस्या के निराकरण की मांग की।

शाहगंज-पल्थी मार्ग से सोनकर बस्ती की तरफ जाने वाले मार्ग पर शंकर जी के मंदिर के पास पोखरी में जमा बरसात व नाबदान का पानी सड़क पर बह रहा है। जिससे आने-जाने वाले लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस गंदे पानी से उठने वाली दुर्गंध से राहगीर व ग्रामीण परेशान हैं। दूसरी तरफ गंदे पानी के वजह से संक्रामक रोगों के फैलने का खतरा बना हुआ है। जिसे लेकर सोमवार को ग्रामीणों ने शंकर जी के मंदिर के पास सड़क पर प्रदर्शन कर अतिशीघ्र जलनिकासी की व्यवस्था कराने की मांग की। ग्रामीणों का कहना है कि अगर इस समस्या से जल्द से जल्द निजात नहीं मिला तो हम लोग ब्लाक पर प्रदर्शन को बाध्य होंगे। प्रदर्शन के दौरान अजय सोनकर, छेदी साहू, हरिश्चंद्र सोनकर, मनोज, दिनेश, वीरेंद्र, राम अवतार, राकेश गुप्ता, सुजीत आदि ग्रामीण मौजूद थे।