मासूम बच्चे कर रहे थे शराब सर्व करने का काम, पुलिस छापा मारकर छुड़वाया

जिन हाथों में किताबेें होनी चाहिए उन हाथों से शराब परोसी जा रही थी। रामनगर स्थित एक दुकान में दो बच्चों से शराब सर्व करवाई जा रही थी। शिकायत मिलने पर बाल संरक्षण समिति की टीम ने छापा मार कर उन्हें छुड़वाया और माता-पिता को सौंप दिया। चाइल्ड हेल्प लाइन की समन्वयक कविता ने बताया कि रामनगर में एक दुकान पर दो नाबालिग बच्चों के काम करने की सूचना मिली थी। इसके बाद बाल संरक्षण समिति की टीम को सूचित कर वहां पर छापा मारा गया। जहां दो बच्चों को शराब परोसते पाया गया। उन्हें मौके से मुक्त करवा परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया। वहीं, अहाता मालिक पर कार्रवाई के लिए सीडब्ल्यूसी, डीसीपीओ, श्रम विभाग को लिखा गया है।

काम करेगा तो पैसे आएंगे

स्कूल बंद हैं, घर पर क्या करेगा। काम करेगा तो पैसे आएंगे। यह कहना था शिव कॉलोनी में रह रहे करीब 15 वर्षीय बच्चे के माता-पिता का। उन्होंने बताया कि उनका बेटा आठवीं में पढ़ता है। घर की आर्थिक हालत ठीक नहीं है और स्कूल भी बंद थे इसलिए वह काम में हाथ बंटा रहा था।