Site icon Overlook

ऑनलाइन गेम के चक्कर में युवक ने गवाए 5 लाख

कानपुर के नवाबगंज में 9वीं के छात्र ने ऑनलाइन गेम के फेर में पिता के खाते से पांच लाख रुपये गंवा दिए। जब उसके परिजनों को पता चला तो छात्र ने सच्चाई बता दी। बुधवार को छात्र के पिता ने केस दर्ज कराया। क्राइम ब्रांच व साइबर सेल की टीम ने मामले की जांच शुरू की है।

फिलहाल जिन खातों में रकम ट्रांसफर की गई है उनको फ्रीज कराया गया है। नवाबगंज के श्रीराम कृष्ण एस्टेट निवासी चंद्रशेखर लेबर डिपार्टमेंट में स्टेनो हैं। उनका बेटा 9वीं कक्षा में है। छात्र फ्री फायर गेम ऑनलाइन खेलता था। करीब तीन सप्ताह पहले दो स्टेज पार करने के बाद उसका गेम लॉक हो गया।

छात्र के मुताबिक गेम को कैसे अनलॉक किया जाए इसके लिए उसने यूट्यूब पर सर्च किया। एक वीडियो के माध्यम से हेल्पलाइन नंबर मिला। उससे उसने संपर्क किया। जिस शख्स ने फोन पर बात की उसने दावा किया वह गेम अनलॉक कर देगा।