Site icon Overlook

सेल के नाम पर नगर में बाजार लगाने का किया विरोध

व्यापार मंडल और अन्य व्यापारियों ने सेल के नाम पर नगर में पूरा बाजार लगाने का विरोध किया है।

बाहरी स्थानों के कारोबारी यहां आकर नगर में सेल के नाम पर पूरा बाजार लगा रहे हैं। इससे स्थानीय व्यवसायियों के व्यापार को काफी नुकसान पहुंच रहा है। उन्होंने एलआर साह रोड पर एक पार्किंग में हथकरघा वस्तुओं के सेल के नाम पर पूरा बाजार लगाने का विरोध किया है। उन्होंने कहा कि टैक्स व्यापारी चुका रहे हैं लेकिन बाहरी स्थानों से लोग यहां आकर सेल के नाम पर बाजार लगा कर मुनाफा कमा रहे हैं। इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा पिछले दो साल से कारोबार बुरी तरह प्रभावित हुआ है। इस कारण व्यापारियों को दुकान का किराया, बिजली, पानी के बिल, टैक्स आदि के खर्चे निकालना मुश्किल पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि नगर व्यापार मंडल नगर में सेल के नाम पर पूरा बाजार लगाने का विरोध करेगा

Exit mobile version