Site icon Overlook

प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण व मुख्यमंत्री आवास के तहत वाराणसी में 6480 ग्रामीण लोगो को मिली घर की चाबी

 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण व मुख्यमंत्री आवास ग्रामीण के लाभार्थियों से संवाद किया। वाराणसी में 6,480 लाभार्थियों का पक्के मकान का सपना पूरा हुआ। मुख्यमंत्री ने लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में रोहनिया के बच्छाव की मीरा को घर की चाबी सौंपी। पिंडरा क्षेत्र के रामनगर गजेंडा गांव की कमला देवी से वीडियो कांफ्रेंसिंग से बात की और भगवान विश्वनाथ से सभी के जीवन में खुशहाली आने की कामना की।

मुख्यमंत्री के पूछने पर कमला देवी ने बताया कि पहले झोपड़ी में रहती थी, अब अच्छा पक्का मकान हो गया है। अन्य योजनाओं में शौचालय, निशुल्क गैस कनेक्शन, बिजली कनेक्शन, राशन सहित कई लाभ मिल रहे हैं। कमला ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने लाभ दिलाया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि काशीवासियों का सौभाग्य है कि आपके सांसद प्रधानमंत्री मोदी हैं। वह जो काम कर रहे हैं उससे पूरा देश लाभान्वित हो रहा है।

यहां बता दें कि वाराणसी में बीते साल और इस साल 13,726 लाभार्थियों के ग्रामीण आवास स्वीकृत हुए हैं। उनमें से 6,480 आवास का निर्माण कार्य पूरा कर संबंधित लोगों को उनकी चाबी सौंप दी गई है। शेष आवासों का निर्माण कार्य प्रगति पर है।

विधायकों ने ब्लॉक पर दी चाबी

मंडलायुक्त सभागार में जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने 12 लाभार्थियों कलावती, फुलरी, रेखा, भगवानी, अमरावती, मुन्नी, सीता, गीता, मंतारा, नगीना, फूलपत्ती व नगीना को आवास की चाबी सौंपी। बड़ागांव ब्लॉक सभागार में विधायक डॉ अवधेश सिंह ने 20 और रोहनिया विधायक सुरेंद्र नारायण सिंह ने काशी विद्यापीठ ब्लाक पर आयोजित कार्यक्रम में 18 लाभार्थियों को चाबी सौंपी।