Site icon Overlook

एटीएम कार्ड की क्लोनिंग कर लोगों के खातों से 2.80 लाख रुपये की करी ठगी

प्रभारी निरीक्षक आलमबाग अमरनाथ विश्वकर्मा के मुताबिक, हरिहरनगर निवासी रोहित काकरिया दवा कारोबारी है। उनका बैंक ऑफ बड़ौदा में खाता है।

रविवार को खाते से 50 हजार रुपये निकलने का मेसेज आया। बैंक में जानकारी की तो पता चला कि कार्ड का इस्तेमाल किया गया है। पीड़ित के मुताबिक, एटीएम कार्ड उनके पास ही था। इसका इस्तेमाल भी नहीं किया।

इसी तरह पारा के सना फैज के कार्ड का क्लोन बनाते हुए 25 हजार, सरोजनीनगर सीआरपीएफ कैंप निवासी ज्योति सिंह के खाते से एक लाख, निलमथा निवासी प्रिया सिंह के खाते से पांच हजार और तालकटोरा आलमनगर निवासी प्रदीप विमल के एटीएम कार्ड की क्लोनिंग कर खाते से करीब एक लाख रुपये निकाल लिए। पीड़ितों ने मुकदमा दर्ज कराया है।

किराया चुकाने के बहाने हड़पे रुपये

आशियाना सेक्टर-के निवासी रामाशंकर शुक्ल मकान किराए पर देना चाहते थे। इसके लिए उन्होंने सोशल मीडिया में पोस्ट डाली थी। 26 अगस्त के करीब उन्हें एक व्यक्ति ने कॉल किया। जिसने खुद को सैन्यकर्मी अमित कुमार बताया। मकान का एडवांस किराया देने के लिए अमित ने एक लिंक रामाशंकर शुक्ल के नंबर पर भेजा था। जिसे खोलने के बाद रामाशंकर के खाते से 40 हजार रुपये कट गए। रामाशंकर ने आशियाना थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।

लिंक पर क्लिक करते ही खाते से 20 हजार निकल गए

गोमतीनगर विशाल खंड के अखिलेश खरे ने कियाना फैशन से पार्सल बुक कराया था। अहमदाबाद से आने वाले पार्सल के लिए कंफर्मेशन कॉल आई। जिसमें पांच रुपये जमा करने को कहा। एक लिंक भेजा। जिस पर क्लिक करते ही उनके खाते से 20 हजार रुपये साफ हो गये। अखिलेश ने गोमतीनगर थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।

Exit mobile version