Site icon Overlook

मुख्य सचिव के निजी सचिव की आत्महत्या की कोसिस के लिए, दो रक्षक व एक मुख्य रक्षक को किया गया निलंबित

लखनऊ के बापू भवन के अपर मुख्य सचिव नगर विकास के निजी सचिव के आत्महत्या के प्रयास मामले में बड़ी कार्रवाई की गई है।

मामले में सचिवालय सुरक्षा दल के तीन कार्मिकों को निलंबित कर दिया गया है। विधान भवन रक्षक शिखा व शीला और मुख्य रक्षक अशोक कुमार को निलंबित कर दिया गया है।

बता दें कि अपर मुख्य सचिव नगर विकास रजनीश दुबे के निजी सचिव विश्वंभर दयाल ने सोमवार को बापू भवन में अपने कार्यालय में पहुंच कर खुद को गोली मार ली थी। विश्वंभर को गंभीर अवस्था में लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। विश्वंभर के आफिस से पुलिस को एक कागज पर लिखा नोट भी मिला है जिसमें उन्होंने उन्नाव पुलिस द्वारा की जा रही प्रताड़ना का जिक्र किया है।

Exit mobile version