पंजाब सरकार निजी हाथों में सौंपेगी सरकारी संपत्तियां, स्पोर्ट्स स्टेडियम सहित 53 विश्राम गृह और 10 सड़कें चिह्नित

सरकार केंद्र सरकार की तरह अब सरकारी संपत्तियों को निजी हाथों में सौंपने की तैयारी कर रही है। सरकार नेे इसके लिए मोहाली के मल्टीपर्पज स्पोर्ट्स स्टेडियम सहित 53 विश्राम गृह और 10 सड़कें चिह्नित की हैं। हालांकि सरकार के इस फैसले का विरोध भी शुरू हो गया है।

अमरिंदर सिंह की नेतृत्व वाली पंजाब सरकार राज्य की संपत्तियों को निजी हाथों में सौंपने की तैयारी कर रही है।

ढींढसा ने एक साक्षात्कार में सरकार के फैसले को जनविरोधी बताते हुए कहा कि राज्य सरकार ने पहले चरण में अमृतसर के गुरु नानक ऑडिटोरियम, गोलबाग स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, महाराजा रणजीत सिंह ऑडिटोरियम, मोहाली के मल्टीपर्पज स्पोर्ट्स स्टेडियम सहित लुधियाना की कुछ सरकारी जमीनों सहित 53 सरकारी विश्राम गृहों के साथ ही 10 सड़कों को चिह्नित किया है। उन्होंने बताया कि स्पोर्ट्स अकादमी मोगा के अतिरिक्त फिरोजपुर और लुधियाना में संपत्तियां हैं।