Site icon Overlook

अचानक गोली चलने से दहला बैंक परिसर, निजी गार्ड के बंदूक से साफ करते समय चली गोली

देवरिया शहर में रेलवे स्टेशन रोड पर स्थित बैंक ऑफ इंडिया में मंगलवार की सुबह उस वक्त अफरा- तफरी मच गई जब बैंक खुलने से महज चंद मिनट पहले ही निजी गार्ड के बंदूक से साफ करते समय गोली चल गई। जिससे बड़ा हादसा होने से बच गया।

मिली जानकारी के मुताबिक, रेलवे माल गोदाम के ठीक सामने की गली में बैंक आफ इंडिया स्थित है। सुबह करीब 10:00 बजे बैंक का मुख्य चैनल बंद कर कर्मचारी आवश्यक कार्य निपटा रहे थे। इसी दौरान बैंक के निजी गार्ड हरे राम प्रसाद बंदूक साफ कर रहे थे। अचानक टाइगर दबने से गोली चल गई।

गोली की आवाज से आसपास के लोग सहम गए। तेज आवाज होने से लोगों की भीड़ जुट गई। संयोग रहा कि बैंक का चैनल बंद होने के कारण लोग अभी बाहर ही खड़े थे। अंदर कर्मचारी थे। गोली चलने से निजी गार्ड के बगल में खड़ा एक बुजुर्ग बाल-बाल बच गया। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस पहुंच गई और जांच-पड़ताल में जुट गई। चौकी प्रभारी सुभाष पांडे ने घटनास्थल का निरीक्षण किया।

अभी कुछ दिन पहले हुई थी घटना

शहर के राघव नगर में स्थित सिंडीकेट बैंक में एक सप्ताह पहले होमगार्ड जवान श्रीकिशुन यादव बैंक ड्यूटी पर थे। इसी दौरान बैंक के निजी गार्ड की बंदूक से गोली चल गई और होमगार्ड जवान घायल हो गए। जिनका इलाज गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में चल रहा है।