Site icon Overlook

पुलिस ने रोका तो खुला मामला, खून से लथपथ लाश लेकर हाईवे पर दौड़ाता रहा ट्रक क्लीनर, ये थी योजना

मुरादाबाद में शुक्रवार रात ट्रक ड्राइवर की खून से लथपथ लाश लेकर क्लीनर हाईवे पर ट्रक दौड़ाता रहा। चेकिंग के दौरान ट्रांसपोर्ट नगर चौकी पुलिस ने ट्रक रोका तो सनसनीखेज मामला सामने आया। ट्रक चला रहा क्लीनर नशे में धुत था। शुरुआती जांच के बाद पुलिस ने अंदेशा जताया है कि आपसी विवाद में क्लीनर ने ही चालक की हत्या को अंजाम दिया। देर रात तक क्लीनर से पूछताछ जारी थी।

रात करीब पौने नौ बजे टैंपो स्टैंड पर टीपी नगर चौकी प्रभारी अखिलेश गंगवार, कांस्टेबल अरुण अधाना, जयचंद्र, उज्जवल व नीरज कुमार वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। इसी बीच वहां से एक ओवरस्पीड ट्रक गुजरा। सड़क किनारे खड़े कई लोगों के अलावा चेकिंग कर रहे पुलिस वाले भी बाल-बाल बचे।

तत्काल पुलिस कर्मियों ने ट्रक का पीछा किया और बाईपास स्थित धीमरी के पास संकरे रास्ते पर ट्रक रोक लिया। ट्रक के चालक से पूछताछ की तो वह नशे में निकला। उसने अपना नाम वीरेंद्र पुत्र लटूरी निवासी गिरधरपुर जिला कासगंज बताया। इस दौरान ट्रक के कारण लग रहे जाम को खुलवाने के लिए सिपाही अरुण ने वीरेंद्र से ट्रक किनारे खड़ा करने को कहा तो वह नशे के कारण ऐसा नहीं कर पाया

इसपर कांस्टेबल अरुण खुद ट्रक की ड्राइविंग सीट पर बैठ गया और ट्रक किनारे किया। अचानक उनकी निगाह पड़ी कि केबिन में खून से लथपथ लाश पड़ी हुई है। ट्रक चला रहे वीरेंद्र ने खुद को क्लीनर और शव ड्राइवर सतेंद्र पुत्र रघुराज निवासी अनूपशहर जिला बुलंदशहर का बताया। सतेंद्र की हत्या कैसे हुई, इस बारे में वह पुलिस को कोई जानकारी नहीं दे सका।

चौकी प्रभारी की सूचना पर तत्काल फोरेंसिक टीम को मौके पर पहुंची। इंस्पेक्टर मझोला अशोक कुमार ने भी मौके का मुआयना कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। सीओ सिविल लाइंस इंदू सिद्धार्थ ने बताया कि शुरुआती जांच में मर्डर की बात सामने आ रही है। हिरासत में लिए गए क्लीनर से पूछताछ की जा रही है। ट्रक चालक की हत्या क्यों की गई, इसकी जांच की जा रही है। जल्द ही हत्याकांड का पर्दाफाश किया जाएगा।

दो किलोमीटर पीछा करके धीमरी से पकड़ा ट्रक

शुक्रवार रात टीपी नगर चौकी पर तैनात सिपाही अरुण अधाना व जयचंद्र ने जान पर खेलकर खून से लथपथ शव लेकर दौड़ा रहे क्लीनर का करीब दो किलोमीटर तक पीछा किया। इस दौरान दोनों सिपाही कई बार ट्रक से कुचलने से बाल-बाल बच गए। धीमरी के पास आखिरकार दोनों सिपाहियों ने ट्रक को रुकवाकर क्लीनर को दबोच लिया।

सुनसान स्थान पर थी शव को फेंकने की योजना

पुलिस ने मौका-ए-वारदात की जांच के बाद बताया कि ट्रक दौड़ा रहे क्लीनर की योजना सनसनीखेज थी। वह सुनसान स्थान पर शव को फेंकना चाहता था। नशे की हालत में उसने इसकी जानकारी भी दी। पुलिस कर्मियों को बताया कि वह सुनसान स्थान की तलाश कर रहा था। इसी बीच पुलिस वालों ने पीछा करना शुरू कर दिया।

Exit mobile version