
ग्राहक बनकर पहुंचे युवकों ने सर्राफा व रेडीमेड कारोबारी को शुक्रवार सरेशाम गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया। वारदात को अंजाम देकर हमलावर पैदल भाग निकले। पुलिस ने शव कब्जे में ले लिया है। सूचना के बाद एसएसपी संकल्प शर्मा व एसपी सिटी प्रवीन सिंह चौहान ने घटनास्थल पर पहुंचकर जायजा लिया और पुलिस को मामले का खुलासा करने का निर्देश दिया है।
परिजन किसी से रंजिश की बात को नकार रहे हैं। हजरतपुर कस्बा के गांव भाऊनगला निवासी राकेश गुप्ता 35 वर्ष पुत्र भानुप्रकाश हजरतपुर की मुख्य बाजार में रेडीमेड कपड़े व सर्राफा की दुकान है। दुकान के ऊपर ही बने घर में वे अपने परिवार के साथ रहते थे।
परिजनों के मुताबिक, शुक्रवार देर शाम तकरीबन साढ़े सात बजे उनका सात वर्षीय बेटा व साढ़े तीन वर्षीय बेटी दुकान पर बैठे थे। तभी दो युवक पैदल पहुंचे और बच्चों से पिता के बारे में जानकारी ली। बच्चों ने बताया कि वे बाजार गये हैं आते होंगे। इसके बाद दोनों युवक दुकान पर बैठ गये।
कुछ देर बाद राकेश दुकान पर पहुंचे तो युवकों ने रेडीमेड शर्ट मांगी। उन्होंने कुछ शर्ट दिखाई। इस बीच एक युवक ने पीली शर्ट दिखाने को कहा, जैसे ही वे पीली शर्ट लेकर पहुंचे तभी युवकों ने तमंचा निकालकर राजेश को गोली मार दी। गोली राकेश के पेट में लगी। वारदात को अंजाम देकर दोनों भाग निकले। पुलिस ने घायल को सीएचसी फिर जिला अस्पताल भेजा। जहां डॉक्टर ने व्यापारी को मृत घोषित कर दिया।
एसएसपी संकल्प शर्मा ने कहा, ‘लूटपाट के इरादे से हत्या की पुष्टि नहीं हो रही है। बाकी तथ्यों पर जांच जारी है। जो भी नतीजे आयेंगे, उस आधार पर कार्रवाई होगी। परिवार वालों की तहरीर मिलने पर मुकदमा लिखा जायेगा। युवक कौन थे, इसकी जानकारी जुटायी जा रही है। पुलिस कुछ जानकारियों पर काम कर रही है।’