Site icon Overlook

एसडीएम के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का कोट ने दिया आदेश

आजमगढ़ जिले के सदर एसडीएम के खिलाफ हाईकोर्ट ने मुकदमा दर्ज कराने का आदेश दिया है। कोर्ट ने यह आदेश उस मामले में दिया है, जिसमें वह कोरोना संक्रमण काल के दौरान शहर के आसिफगंज क्षेत्र में सीओ सिटी के साथ व्यवस्थाओं का जायजा ले रहे थे। जहां उनका सराफा व्यापारी से विवाद हो गया था। इस दौरान अधिकारियों ने व्यापारी को अमानवीय तरीके से गाड़ी में लाद कर कोतवाली भेज दिया था। इस प्रकरण में पीड़ित व्यापारी ने हाईकोर्ट में वाद दाखिल किया। जिसमें तत्कालीन एसडीएम सदर के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का आदेश जारी हुआ है। व्यापारी ने आदेश की प्रति बुधवार को जिलाधिकारी को उपलब्ध करा दी।

जानें पूरा मामला

कोरोना संक्रमण काल के दौरान इसी साल छह अप्रैल को तत्कालीन एसडीएम सदर व सीओ सिटी शहर में मास्क की चेकिंग कर रहे थे। आसिफगंज मोहल्ले में सराफा कारोबारी आशीष गोयल की दुकान पर अधिकारी पहुंचे तो वहां मास्क लगाने को लेकर विवाद हो गया। अधिकारियों ने आशीष गोयल को जबरन दुकान से खींच कर गाड़ी में बैठाया और कोतवाली भेज दिया।

इसके बाद सभी व्यापारी लामबंद हो गए और अपनी-अपनी दुकानें बंद कर कोतवाली पर डेरा डाल दिया। इस दौरान पुलिस ने लाठी भांज कर भीड़ को खदेड़ा, तो कुछ अराजक तत्वों ने तोड़फोड़ कर दी थी। इतना ही नहीं पथराव में एक पुलिसकर्मी घायल भी हो गया था।

Exit mobile version