Site icon Overlook

तेजी से चल रहा गुंडा व गैंगस्टर कोर्ट निर्माण कार्य, अगले माह से शुरू हो जाएगा कोर्ट

वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस में गुंडा व गैंगस्टर न्यायालय सितंबर से शुरू हो जाएगा। जिला मुख्यालय स्थित कमिश्नरेट पुलिस कार्यालय में कोर्ट का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है।  पुलिस आयुक्त ए सतीश गणेश ने निर्माणाधीन कार्यों की समीक्षा की। गुंडा व गैंगस्टर कोर्ट संचालित होने से एक व्यवस्था के तहत पुलिस कार्य करेगी।

कमिश्नरेट सिस्टम लागू होने के बाद से पखवारे भर पूर्व 11 अगस्त को पुलिस कमिश्नर ने मुख्यालय स्थित पुलिस कार्यालय में कोर्ट संचालित कराने पर सहमति जताई और निर्माण कार्य शुरू हुआ। कचहरी स्थित पुलिस कार्यालय में गुंडा व गैंगस्टर कोर्ट खुलने से वादियों और अधिवक्ताओं को भी सहूलियत होगी।  पुलिस आयुक्त ए सतीश गणेश ने बताया कि सितंबर में कोर्ट शुरू हो जाएगा। निर्माण कार्य अंतिम चरण में है। रंग-रोगन और फर्नीचर सहित बिजली के काम शेष रह गए हैं, जिसे जल्द पूरा करा लिया जाएगा। 

 50 के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत हुई कार्रवाई

कमिश्नरेट में शांति व्यवस्था कायम रखने और अपराधियों पर नियंत्रण के लिए अपर पुलिस आयुक्त हेडक्वार्टर एंड क्राइम की ओर से बुधवार को बड़ी कार्रवाई की गई। पिछले ग्यारह मुकदमों में लगभग पचास के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की गई। पुलिस इनकी संपत्ति की जांच कराकर जब्ती की कार्रवाई भी करेगी। 

अपर पुलिस आयुक्त हेडक्वार्टर एंड क्राइम सुभाषचंद्र दुबे ने बताया कि कमिश्नरेट में अपराधियों की कुंडली खंगाली जा रही है। संगीन आरोपों में दर्ज मुकदमों में आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है। उसी कड़ी में पचास आरोपियों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की गई। वहीं अभी और मुकदमों की विवेचनाओं के तहत जानकारियां जुटाई जा रही हैं। जमीन कब्जा करने और हत्या के प्रयास संबंधित अन्य मुकदमों में आरोपियों पर कार्रवाई जारी रहेगी।

रिवाल्वर को खोल नहीं कर सके दरोगा, डीसीपी ने ली ‘क्लास’

डीसीपी काशी जोन अमित कुमार ने बुधवार की देर शाम आदमपुर थाने का निरीक्षण किया। इस दौरान उप निरीक्षकों से नाइन एमएम पिस्टल और रिवाल्वर को डिसेबल कर असेंबल करने का निर्देश दिया। वहीं असलहा फंसने पर डीसीपी काशी जोन ने उपनिरीक्षक एसपी सिंह को फटकार लगाई और हेड मोहर्रीर को असलहों के बेहतर रखरखाव के लिए कड़ी हिदायत दी। डीसीपी काशी जोन ने आदमपुर थाना परिसर में खड़ी मुकदमों से संबंधित बाइकों के निस्तारण का आदमपुर इंस्पेक्टर सिद्धार्थ मिश्रा को निर्देश दिया।

इसके पूर्व दिन में जैतपुरा थाने पहुंचे डीसीपी वरुणा जोन विक्रांत वीर और एसीपी चेतगंज नितीश प्रताप सिंह ने थानेके मेस, मालखाना, रिकार्ड रूम का निरीक्षण किया। उन्होंने थाने पर पहुंचने वाले फरियादियों से फीडबैक लेने पर जोर दिया गया।  

कमिश्नर के निर्देश पर नष्ट किया मुकदमों से संबंधित नकली शराब और तार

पुलिस आयुक्त ए सतीश गणेश के निर्देश पर जैतपुरा पुलिस ने बुधवार को एसीपी चेतगंज नितीश प्रताप सिंह की मौजूदगी में 16 मुकदमों से संबंधित 131 लीटर नकली व कच्ची शराब और बिजली चोरी से संबंधित छह मुकदमों में जब्त किए गए विद्युत तार को नष्ट किया। एसीपी चेतगंज नितीश प्रताप सिंह ने बताया कि आबकारी विभाग की मौजूदगी में 16 मुकदमों में जब्त किए 131 लीटर कच्ची व नकली शराब को नष्ट किया गया है।

Exit mobile version