
उत्तर प्रदेश के मऊ जिले में गोरखपुर एसटीएफ और जनपद पुलिस ने बुधवार की रात आठ बजे दक्षिणटोला थाना और शहर कोतवाली क्षेत्र में छापा मारकर असलहे की दो फैक्टरियों का भंडाफोड़ किया। पुलिस ने दोनों जगह से दो सौ से अधिक अर्धनिर्मित और निर्मित असलहे बरामद किए। इस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस टीम अन्य आरोपियों की तलाश में दबिश दे रही थी।
पुलिस टीम को शहर के दक्षिणटोला थाना क्षेत्र के अस्तुपुरा और शहर कोतवाली क्षेत्र के रघुनाथपुरा में अवैध असलहा बनाए जाने की सूचना गोरखपुर एसटीएफ की ओर से मिली थी। इस पर शहर कोतवाली, दक्षिणटोला और सरायलखंसी थाने की फोर्स ने कार्रवाई शुरू की। एएसपी त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी के नेतृत्व में सीओ सिटी धनंजय मिश्रा और गोरखपुर एसटीएफ की टीम के साथ पुलिस बल ने छापा मारकर दोनों जगह से दो सौ के अधिक निर्मित तथा अर्धनिर्मित असलहे बरामद किए