Site icon Overlook

एयरपोर्ट कस्टम पर कस्टम अधिकारी ने पकड़े तस्करी के मोबाइल, हिरासत में लिया अपराधी को

लखनऊ। दुबई से अमौसी एयरपोर्ट पहुंचे तस्कर से कस्टम की टीम ने बुधवार को करीब बीस लाख रुपये का तस्करी का सामान बरामद किया। इसमें आईफोन प्रो, विदेशी तम्बाकू व लेडीज सूट शामिल हैं। खास बात यह है कि दुबई की सुरक्षा एजेंसियों ने तस्कर के बैग पर एक्सरे में दिखने वाला क्रॉस का निशान लगा दिया था, जिस पर नजर पड़ते ही अमौसी एयरपोर्ट पर जांच टीम ने उसे दबोच लिया।

चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर इस साल कस्टम की टीम ने आधा दर्जन से अधिक सोने की तस्करी के मामले पकड़े हैं। कस्टम की डिप्टी कमिश्नर निहारिका लाखा ने बताया कि बुधवार को बरामद किए गए विदेशी सामान की कुल कीमत 19,71,500 रुपये है। महाराष्ट्र निवासी जाकिर हुसैन इंडिगो की फ्लाइट संख्या 6ई 8457 से दुबई से अमौसी एयरपोर्ट पहुंचा था। वह इससे पहले भी कई विदेश यात्राएं कर चुका है। उसके बैग पर दुबई सुरक्षा एजेंसी ने क्रॉस का चिह्न लगा दिया था।

यह निशान तब लगाया जाता है, जब सुरक्षा एजेंसियों को यह शक होता है कि यात्री के पास कोई संदिग्ध सामान है। यह निशान ऐसे मार्कर से लगाया जाता है, जो एक्सरे में आते ही पकड़ में आ जाता है और यात्री इसके बारे में कुछ भी नहीं जान पाता। एयरपोर्ट पर एक्सरे से गुजरते ही निशान पकड़ में आ गया और तस्करी कर लाए 15 आईफोन-12 प्रो मोबाइल, 560 पाउच विदेशी तम्बाकू और लेडीज सूट बरामद किए गए। बरामद सभी सामान को सीमा शुल्क प्रावधानों के तहत जब्त कर लिया गया है। जांच टीम में अधीक्षक विमल श्रीवास्तव, इंस्पेक्टर श्रवण कुशवाहा, अनूप वर्मा, मुख्तार आलम शामिल रहे।

Exit mobile version