मुख्यमंत्री के शहर को चमकाने, सजाने और जलभराव की समस्या दूर करने पर 27.32 करोड़ रुपये खर्च होंगे। इस रकम से सड़कों के निर्माण और मरम्मत के साथ ही नालियां भी बनाई जाएंगी। प्रमुख सड़कों को ऑर्नामेंटल लाइटों से सजाया जाएगा। पार्कों की स्थिति में भी सुधार किया जाएगा। मोहद्दीपुर स्थित विंध्यवासिनी पार्क में योग सेंटर का भी जीर्णाद्धार होगा।
गोरखपुर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष व कमिश्नर रवि कुमार एनजी और उपाध्यक्ष प्रेम रंजन सिंह की पहल पर ये सभी काम प्राधिकरण के अवस्थापना मद से होंगे। इस संबंध में शनिवार को अवस्थापना समिति की बैठक भी हुई जिसमें 15 प्रस्तावों पर मंजूरी दी गई। इसमें डीएम विजय किरन आनंद, जीडीए सचिव राम सिंह गौतम के साथ ही नगर निगम और लोक निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता समेत कई अधिकारी मौजूद रहे।
तय हुआ कि 2.24 करोड़ से तारामंडल क्षेत्र स्थित सिद्धार्थ एन्क्लेव विस्तार आवासीय योजना की सड़कों और 1.98 करोड़ की लागत से नालियों का निर्माण होगा। देवरिया बाईपास रोड पर स्थित कांशीराम नगर को जाने वाली मुख्य सड़क पर 2.54 लाख रुपये से आरसीसी पुलिया का निर्माण होगा। हड़हवा फाटक रोड स्थित हुमायूंपुर स्थित डॉ. आंबेडकर पार्क की मरम्मत व सुंदरीकरण पर 1.50 करोड़ रुपये खर्च होंगे। इस पार्क की समस्या को लेकर स्थानीय लोगों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी मिलकर उन्हें प्रार्थनापत्र दिया था।
जीडीए मुख्य अभियंता पीपी सिंह ने बताया कि पार्क का निरीक्षण में पाया गया कि उसकी बाउंड्रीवाल टूट गई थी। जॉगर्स ट्रैक भी खराब हो गया है। इस रकम से पार्क की बाउंड्रीवाल का निर्माण कराने के साथ ही वहां डॉ भीमराव आंबेडकर के जीवन पर आधारित चित्र बनाए जाएंगे। बाकी सभी खामियां भी दुरुस्त की जाएंगी।
30 लाख रुपये खर्च कर मोहद्दीपुर स्थित उद्यान विभाग के विंध्यवासिनी पार्क में स्थित योगा सेंटर की मरम्मत कराई जाएगी। कमिश्नर ने जीडीए उपाध्यक्ष से कहा कि निर्माण शुरू करने के पहले उद्यान विभाग से इस बात को लेकर मेमोरेंडम ऑफ अंडरस्टैंडिंग (एमओयू) की प्रक्रिया पूरी कर ली जाए कि निर्माण के बाद उसकी देखरेख की जिम्मेदारी उद्यान विभाग की होगी।
प्रमुख स्थानों के सुंदरीकरण, लाइटिंग व पेंटिंग पर 1.50 करोड़ खर्च होंगे
शहर के गोलघर, रेलवे स्टेशन, गोरखनाथ मंदिर रोड, मेडिकल कॉलेज रोड समेत कई प्रमुख स्थानों का भी अवस्थापना मद से सुंदरीकरण कराया जाएगा। फसाड और ऑर्नामेंटल लाइट आदि से इन स्थानों की सजावट की जाएगी साथ ही आस-पास की दीवारों पर शहीदों, महापुरुषों, विभिन्न योजनाओं और जागरूकता संबंधी वाल पेंटिंग कराई जाएगी। इसपर 1.50 करोड़ रुपये खर्च करने का निर्णय किया गया है।
तारामंडल रोड किनारे की सर्विस लेन होगी ऊंची, नाले भी बनेंगे
जल्द ही तारामंडल रोड (देवरिया बाईपास) किनारे की कॉलोनियों को जलभराव की समस्या से राहत मिल जाने की उम्मीद है। 8.03 करोड़ की लागत से बुद्ध विहार पार्ट ए, बी व आम्रपाली कॉलोनी के सामने की सर्विस लेन ऊंची करने के साथ ही तारामंडल रोड के समानांतर आरसीसी नाले का निर्माण कराएगा। सर्विस लेन नीचे होने और टूट जाने की वजह से बरसात के मौसम में वहां घुटने भर तक पानी लग जाता है जिससे इसका उपयोगिता पूरी तरह खत्म हो जाती है। सर्विस लेन टूट जाने से सामान्य मौसम में भी इसपर चलना मुश्किल होता है। सर्विस लेन और आरसीसी नाले के ऊंचा हो जाने से जहां सड़क से जलभराव की समस्या खत्म हो जाएगी वहीं तारामंडल रोड पर ट्रैफिक लोड भी कम हो जाएगा। सर्विस लेन ऊंचा करने और उसकी मरम्मत पर 3.44 करोड़ जबकि आरसीसी नाले के निर्माण पर 4.58 करोड़ रुपये खर्च होंगे।
42 एकड़ में फैले वाटर बॉडी के सुंदरीकरण पर खर्चेंगे दो करोड़
रामगढ़ताल परियोजना क्षेत्र में ताल के सामने 42 एकड़ में फैले वाटर बॉडी के सुंदरीकरण पर दो करोड़ रुपये खर्च होंगे। पूरे वाटर बॉडी से जलकुंभी निकालकर उसकी सफाई कराई जाएगी। किनारे-किनारे वाटर बॉडी से ही मिट्टी निकालकर पाथ-वे बनाया जाएगा। चारों तरफ लाइटिंग कराई जाएगी। वाटर बॉडी की सफाई के बाद उसमें मछली पालन के लिए जीडीए टेंडर भी निकालेगा। साथ ही पर्यटकों और स्थानीय लोगों के लिए बोटिंग शुरू होगी। इससे नया सवेरा में आने वाले पर्यटकों को घूमने के लिए एक और बड़ा विकल्प मिलेगा।
1.70 लाख से रोशन होगा महंत दिग्विजयनाथ पार्क
सर्किट हाउस के पास बने महंत दिग्विजयनाथ पार्क के सुंदरीकरण व उसे रोशन करने के लिए 1.70 करोड़ रुपये खर्च होंगे। अवस्थापना समिति की बैठक में इस प्रस्ताव पर भी मोहर लग गई। पार्क में ऑर्नामेंटल पोल और एलईडी व लिनियर लाइट लगाई जाएगी। वहां पार्किंग की व्यवस्था भी की जाएगी जिससे नया सवेरा आने वाले पर्यटकों को भी सुविधा होगी।
गोरखनाथ मंदिर व नया सवेरा रोड पर लगेगी ऑर्नामेंटल लाइट
यातायात तिराहा से मंदिर होते हुए महाराणा प्रताप पालीटेक्निक मोड़ तक करीब 3.50 किलोमीटर की सड़क और पैडलेगंज से नया सवेरा तक की रोड पर ऑर्नामेंटल पोल व एलईडी लाइट लगाने की भी मंजूरी मिल गई। इसपर 6.94 करोड़ रुपये खर्च होंगे। मंदिर रोड पर लाइटिंग के लिए 3.44 करोड़ और नया सवेरा रोड पर लाइटिंग पर 3.50 करोड़ रुपये खर्च होंगे।
कमिश्नर रवि कुमार एनजी ने निर्देश दिए कि मोहद्दीपुर से जंगल कौड़िया फोर लेन पर महाराणा प्रताप पॉलीटेक्निक के आगे शहर की सीमा तक एनएचआई लाइट लगाए। यातायात तिराहे से पॉलीटेक्निक तक भी पहले एनएचआई को ही लाइटें लगानी थी। मगर वे साधारण लाइटें लगा रहे थे इसलिए जीडीए ने इस क्षेत्र में विशेष लाइटें लगाने का निर्णय किया। इसी पर कमिश्नर ने कहा कि जो खर्च एनएचआई का बच रहा है उससे वे आगे की सड़क पर अच्छी लाइटें लगाएं।
सैनिक विहार कॉलोनी में जलभराव से मिलेगी राहत
सैनिक विहार कॉलोनी में नगर निगम द्वारा बनाए गए अधूरे नाले की वजह से कॉलोनी में जलभराव की समस्या बनी रहती है। इसे दूर करने के लिए अवस्थापना के तहत 48.52 लाख रुपये से अधूरे नाले को पूरा कराया जाएगा। इससे दो हजार से अधिक लोगों को राहत मिलेगी।
60 लाख से बदलेगी अंबेडकर पार्क की सूरत
सर्किट हाउस स्थित आंबेडकर पार्क के जीर्णाद्धार पर जीडीए अपने अवस्थापन मद से 60 लाख रुपये खर्च करेगा। पार्क के जॉगर्स ट्रैक और फाउंटेन की मरम्मत के साथ ही वहां किड्स जोन विकसित किया जाएगा। पार्क में एक छोटा फूड जोन भी बनाया जाएगा। नियमित सफाई व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाएगी। पार्क में टहलने वालों के लिए म्यूजिक सिस्टम लगाया जाएगा जिसपर सुबह और शाम भक्ति गाने और धुन बजेगी। पूरे पार्क की लाइटिंग व्यवस्था भी सही की जाएगी।
चार महीनों में कोई सड़क टूटी नहीं मिलनी चाहिए
कमिश्नर रवि कुमार एनजी ने नगर निगम, जीडीए और लोक निर्माण के अधिकारियों को निर्देश दिए कि चार महीने में शहर की कोई भी सड़क टूटी नहीं मिलनी चाहिए। उन्होंने कहा कि धन की कमी आड़े नहीं आने दी जाएगी। जल्द ही अवस्थापना समिति की फिर बैठक होगी। इस मद में अभी और भी धन है। जो भी काम अधूरे हैं, उसे इस मद से पूरा कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि शनिवार को जिन भी कार्यों को मंजूरी मिली है उनका निर्माण जल्द शुरू करा दिया जाए। मुख्यमंत्री के अगले दौरे में सभी कामों का शिलान्यास कराया जाएगा। ऐसे में तैयारी पूरी रहनी चाहिए। उन्होंने नगर निगम को निर्देश दिए कि शहर से जलभराव की समस्या स्थायी तौर पर दूर करने के लिए अभी से जरूरी प्रयास शुरू कर दिए जाएं ताकि अगले बरसात के मौसम तक यह समस्या दूर हो सके।
आंबेडकर चौराहे से फिराक गोरखपुरी चौराहे तक बनेगी सीसी रोड
कमिश्नर ने आंबेडकर चौराहे से एडीजी आवास होते हुए फिराक गोरखपुरी चौराहे तक की पूरी सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे बन जाने पर कड़ी नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि वे 2012 से इस सड़क को देख रहे हैं, हमेशा यह सड़क टूटी ही रहती है जबकि बड़ी संख्या में रोजाना लोग इससे होकर गुजरते हैं। इसपर नगर निगम के मुख्य अभियंता ने बताया कि वहां डामर की सड़क बनाने का प्रस्ताव है। इसपर कमिश्नर ने दो टूक शब्दों में कहा कि डामर की सड़क वहां नहीं चलेगी। सीसी रोड बनाया जाए। उन्होंने दोबारा नगर निगम के अभियंताओं को सड़क का निरीक्षण कर प्रस्ताव तैयार करने का निर्देश दिया। कमिश्नर ने कहा कि धन की कोई कमी नहीं है। नगर निगम के सामने यदि धन की कमी है तो अवस्थापना मद से इस सड़क का निर्माण कराया जाएगा। उन्होंने अगली अवस्थापना समिति की बैठक में इसका प्रस्ताव रखने का निर्देश दिया।
जीडीए उपाध्यक्ष ने विंध्यवासिनी पार्क का किया निरीक्षण
गोरखपुर। अवस्थापना समिति की बैठक के बाद जीडीए उपाध्यक्ष प्रेम रंजन सिंह ने मुख्य अभियंता पीपी सिंह व अन्य अभियंताओं के साथ शनिवार की शाम विंध्यवासिनी पार्क का निरीक्षण किया। इस दौरान वहां कराए जाने वाले सभी कार्यों के संबंध में उन्होंने मौके पर ही चर्चा की और जरूरी दिशा-निर्देश भी दिए। पार्क के योगा सेंटर का प्राधिकरण 30 लाख रुपये से जीर्णोद्धार कराएगा। योगा सेंटर की छत पर लगा टीन शेड कई जगह टूट जाने से बारिश के मौसम में पानी टपकने लगता है जिससे वहां योग करने जाने वालों को काफी दिक्कत होती है। उपाध्यक्ष ने बताया कि प्राधिकरण इसकी मरम्मत के साथ ही योगा सेंटर का सुंदरीकरण और लाइटिंग भी कराएगा। ब्यूरो