Site icon Overlook

मऊः तेज रफ्तार दो डीसीएम की आमने-सामने टक्कर

हादसे की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। यहां चिकित्सकों ने सभी की गंभीर हालात देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद  जिला अस्पताल रेफर कर दिया। 

मऊ जिले के कोपागंज थाना क्षेत्र के बापू कॉलेज के पास तेज रफ्तार दो डीसीएम के आमने-सामने की भिड़ंत हो गई।  इस हादसे में दोनों वाहन के चालक समेत पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इधर, दुर्घटनाग्रस्त दोनों वाहनों के सड़क पर पड़े रहने कारण मार्ग जाम हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया। जेसीबी मंगाकर दोनों क्षतिग्रस्त वाहनों हटवाया और तब जाकर आवागमन बहाल हो सका।  

जानकारी के मुताबिक, कोपागंज थाना क्षेत्र के कोपाकोहना निवासी सतीश पटेल पुत्र उत्तम पटेल डीसीएम में सामान लेकर मऊ गया  था। वहां से सामान उतारकर अपने साथी छोटू पटेल पुत्र पवन पटेल और शिवम पटेल पुत्र स्व. विनोद पटेल के साथ लौट रहा था।

रास्ते में बापू कॉलेज के पास गाजीपुर जा रही खाद्य सामग्री से लदी डीसीएम से आमने-सामने भिड़ंत हो गई। दोनों वाहनों में टक्कर से तेज आवाज सुनकर लोग दौड़े। डीसीएम के चालक हरिकेश यादव पुत्र शंकर निवासी सैदपुर जिला गाजीपुर और उसका भाई शेखर यादव जबकि दूसरे डीसीएम चालक सतीश तथा सवार छोटू और शिवम गंभीर रूप से घायल हो गए।