18 सितंबर से होंगे 10वीं, 12वीं के इम्प्रूवमेंट एग्जाम, बोर्ड ने घटाई परीक्षा की समय अवधि

बोर्ड ने जारी किया शेड्यूल, 4 अक्तूबर तक चलेंगी कक्षा 10वीं की परीक्षाएं।

उत्तर प्रदेश बोर्ड (यूपीएसईबी) ने 10वीं और 12वीं की इम्प्रूवमेंट परीक्षा की तारीखों की घोषणा कर दी है। शेड्यूल के मुताबिक 18 सितंबर से कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए इम्प्रूवमेंट परीक्षाएं आयोजित कराई जाएंगी। कोरोना महामारी के कारण जो छात्र 10वीं, 12वीं की बोर्ड परीक्षा में शामिल नहीं हो सके या जो छात्र अपने परिणाम में सुधार करना चाहते हैं, वे इस परीक्षा में शामिल हो सकते हैं।

अक्तूबर में समाप्त होगी कक्षा 10वीं, 12वीं की परीक्षा

आधिकारिक वेबसाइट पर जारी शेड्यूल के अनुसार, कक्षा 10वीं की परीक्षा 4 अक्तूबर को समाप्त होगी, जबकि कक्षा 12वीं की परीक्षा 6 अक्तूबर को होगी। छात्रों को परीक्षाओं में शामिल होने के लिए आवेदन शुल्क का भुगतान नहीं करना होगा। परीक्षा का समय घटाकर दो घंटे कर दिया गया है, उम्मीदवारों को परीक्षा से 15 मिनट पहले यूपीएमएसपी के अनुसार प्रश्न पत्र मिल जाएगा।