Site icon Overlook

इंद्रमणि बडोनी चौक से शुरु होगी आशीर्वाद यात्रा

ऋषिकेश। केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री बनने के बाद अजय भट्ट 17 अगस्त को पहली बार उत्तराखंड आ रहे हैं। भाजपा कार्यकर्ता आशीर्वाद यात्रा से उनका स्वागत करेंगे। देहरादून रोड स्थित इंद्रमणि बडोनी चौक से ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र में उनकी यात्रा शुरु होकर विभिन्न क्षेत्रों से होकर गुजरेगी। जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया जाएगा। मेयर अनिता ममगाईं ने तैयारियों को लेकर कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की।

मेयर ने कहा कि यह यात्रा पांच जिलों में जाएगी। ऋषिकेश विधानसभा में 17 अगस्त को केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री इंद्रमणि बडोनी चौक पर उत्तराखंड आंदोलन के प्रणेता स्व. बडोनी को श्रद्धांजलि देकर अपनी यात्रा का शुरु करेंगे। बाइक रैली के साथ उनकी आगवानी की जाएगी। दून तिराहे पर केंद्रीय राज्य मंत्री अजय भट्ट कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे। उसके बाद उनका काफिला आईडीपीएल सिटी गेट से होकर हरिपुर कलां तक उनकी जन आशीर्वाद यात्रा में उनके साथ जाएंगे। इस अवसर पर पंकज शर्मा, विनोद शर्मा, रोमा सहगल, विजेंद्र मोगा, विपिन पंत, नेहा नेगी, प्रभाकर शर्मा, अनीता प्रधान, विपिन कुकरेती, अनीता रैना, कमलेश जैन, हेमलता चौहान, प्रमिला द्विवेदी, राजीव गुप्ता, जसवंत रावत, विजय बिष्ट, संजय वर्मा, आशा गुप्ता, किरण त्यागी आदि थे। वहीं भाजपा के नगर मंडल कार्यालय में मंडल अध्यक्ष दिनेश सती की अध्यक्षता बैठक हुई। जिसमें केंद्रीय राज्य मंत्री अध्यक्ष अजय भट्ट के आशीर्वाद यात्रा के संबंध में बैठक आयोजित की गई। इस अवसर पर पार्षद शिव कुमार गौतम, हरीश तिवारी, प्रदीप कोहली, रीना शर्मा, राकेश चंद, ऋषि राजपूत, जयंत किशोर शर्मा, भूपेंद्र राणा, ऊषा जोशी आदि थे।