Site icon Overlook

तीन दिन बाद भी नहीं बुझी फैक्टरी की आग, धुएं से आसपास के गांवों के लोगों का जीना मुहाल

भगवानपुर क्षेत्र स्थित सिकंदरपुर के पास फ्लैक्स बोर्ड का कपड़ा बनाने वाली सुपर साइन फैक्टरी में सोमवार रात अचानक आग लग गई थी। आग पर काबू पाने के लिए भगवानपुर, लक्सर, हरिद्वार और रुड़की से करीब नौ गाड़ियों को मौके पर बुलाया गया था।

फ्लैक्स बोर्ड का कपड़ा बनाने वाली फैक्टरी में लगी आग तीन दिन बाद भी नहीं बुझी है। फैक्टरी से उठने वाला धुआं अब आसपास के गांवों के लोगों के लिए परेशानी का सबब बनने लगा है।

आग बुझाने के लिए दमकल विभाग की दो गाड़ियां खड़ी हैं, लेकिन फैक्टरी की दीवार आग बुझाने के काम में आड़े आ रही है। फैक्टरी मालिक से बार-बार कहने के बाद भी दीवार तोड़ने के लिए जेसीबी की व्यवस्था नहीं की जा रही है।

भगवानपुर क्षेत्र स्थित सिकंदरपुर के पास फ्लैक्स बोर्ड का कपड़ा बनाने वाली सुपर साइन फैक्टरी में सोमवार रात अचानक आग लग गई थी। आग पर काबू पाने के लिए भगवानपुर, लक्सर, हरिद्वार और रुड़की से करीब नौ गाड़ियों को मौके पर बुलाया गया था। उस दौरान तो अगले दिन सुबह तक आग पर काबू पा लिया गया था, लेकिन अगले दिन फैक्टरी में आग फिर से धधकने लगी।

दोबारा दमकल विभाग की गाड़ियां आग बुझाने पहुंचीं। तब से लगातार आग बुझाने का प्रयास किया जा रहा है, लेकिन आग पूरी तरह बुझ नहीं रही है। वहीं, आग से निकलने वाला धुआं आसपास के सिसौना, सिकंदरपुर, मक्खनपुर, खुब्बनपुर, चोली शहाबुद्दीनपुर गांव के लोगों के लिए परेशानी का सबब बनने लगा है। धुएं से लोगों का दम घुटने लगा है।

वहीं, मुख्य अग्निशमन अधिकारी नरेंद्र सिंह कुंवर का कहना है कि दमकल की दो गाड़ियां लगातार आग बुझाने में लगी हैं। आग बुझाने के काम में फैक्टरी की दीवार आड़े आ रही है। दीवार तोड़कर ही गाड़ियां अंदर जाकर आग बुझा सकती हैं।

दीवार तोड़ने के लिए फैक्टरी के अधिकारियों को कहा गया है, लेकिन उन्होंने दीवार तोड़ने के लिए न तो जेसीबी भेजी और न ही कोई अन्य मदद की जा रही है। फैक्टरी मैनेजर अश्वनी का कहना है कि फैक्टरी का ढांचा दीवार पर टीका है। यदि दीवार तोड़ी गई तो फैक्टरी गिरने का खतरा है। इसलिए खिड़कियों से ही आग बुझाने का प्रयास किया जा रहा है।