Site icon Overlook

मेरठ कॉलेज में प्रबंध समिति का चुनाव आज, पांच बजे तक होगा मतदान, 287 वोटों पर बना संशय

मतदाता सूची में 287 वोट ऐसी भी हैं, जिनको लेकर संशय है। इन सदस्यों की मृत्यु के बारे में मौखिक जानकारी मिली थी। ऐसे में चुनाव अधिकारी की तरफ से इन सदस्यों के नाम के आगे स्टार अंकित किए गए हैं।

मेरठ कॉलेज में प्रबंध समिति के चुनाव के लिए सुबह से ही भीड़ लगी हुई है। गुरुवार सुबह नौ बजे से सात केंद्रों पर मतदान होगा। चुनाव में 1387 सदस्य मतदान करेंगे। शाम पांच बजे मतदान खत्म होने के बाद मतगणना शुरू हो जाएगी।

चुनाव अधिकारी प्राचार्य डॉ. युद्धवीर सिंह ने बताया कि वोटर लिस्ट में फोटो मिलान करके मतदान कराया जाएगा। कोविड गाइड लाइन का सभी को पालन करना होगा। मतदान के लिए सात बूथ बनाए गए हैं। इनमें एक बूथ पर दो सौ के करीब सदस्य वोट डालेंगे। मेन गेट के पास ही दोनों गुटों के सदस्य मौजूद रहेंगे। बूथ तक सदस्यों के अलावा किसी को जाने की इजाजत नहीं है। चुनाव में काफी संख्या में पुलिस तैनात की गई है।