Site icon Overlook

जन आशीर्वाद’ यात्रा पर 16 से निकलेंगे नए केंद्रीय मंत्री, लोगों को देंगे मोदी सरकार की उपलब्धियों की जानकारी

भाजपा ने मंगलवार को बताया कि केंद्रीय मंत्रिपरिषद में शामिल होने वाले नए और प्रोन्नत किए गए 39 मंत्री 16 अगस्त से ‘जन आशीर्वाद’ यात्रा पर निकलेंगे। इस यात्रा के दौरान भाजपा नेता 19 राज्यों, 265 जिलों, 212 लोकसभा क्षेत्रों तथा 19,567 किलोमीटर की दूरी को कवर करेंगे। वे लोगों को केंद्र सरकार की उपलब्धियों, खासकर गरीबों के लिए किए गए कार्यों के बारे में बताएंगे।

मंत्रिपरिषद के विस्तार में भाजपा ने कहा- सभी नए मंत्री 16 अगस्त से जाएंगे ‘जन आशीर्वादयात्रा पर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा महिला, अन्य पिछड़ा वर्ग व अनुसूचित जाति के प्रतिनिधियों को शामिल करने पर ध्यान दिए जाने के बाद पार्टी ने घोषणा की थी कि नए मंत्री लोगों तक पहुंचने के लिए यात्रा करेंगे।