
वंदेभारत रिवर्स शताब्दी
चेयरकार – 1109 965 780
एक्जीक्यूटिव – 2027 1935 1520 देश की पहली कारपोरेट ट्रेन तेजस एक्सप्रेस चार माह बाद शनिवार से फिर से लखनऊ-नई दिल्ली वाया कानपुर सेंट्रल चलनी शुरू हो गई है। कोरोना की वजह से इस ट्रेन का संचालन तीन बार बंद हुआ था। कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर के मद्देनजर तेजस एक्सप्रेस में सैनिटाइजेशन के साथ सुरक्षा के खास इंतजाम किए गए हैं।
यात्रियों को फेस शील्ड भी दी जाएगी। आईआरसीटीसी की इस ट्रेन का संचालन सप्ताह में चार दिन शुक्रवार, शनिवार, रविवार और सोमवार को होगा। सात अगस्त से तेजस एक्सप्रेस (82501/02) लखनऊ जंक्शन से सुबह 6:10 बजे रवाना होगी। कानपुर सेंट्रल पर यह सुबह 7:20 बजे पहुंचेगी। पांच मिनट बाद यहां से नई दिल्ली के लिए रवाना हो जाएगी।
यह दोपहर 12:25 बजे दिल्ली पहुंचेगी। वापसी में नई दिल्ली से दोपहर 3:40 बजे चलकर रात 8:35 बजे कानपुर सेंट्रल पहुंचेगी। यहां से पांच मिनट बाद रवाना होकर रात 10:05 बजे लखनऊ पहुंचेगी। इस ट्रेन का गाजियाबाद में भी स्टॉपेज है। बता दें कि कोरोना के चलते तेजस एक्सप्रेस का संचालन 19 मार्च 2020, 23 नवंबर 2020 और चार अप्रैल 2021 को बंद करना पड़ा था।
किराया प्रीमियम ट्रेनों में सबसे महंगा
क्लास तेजस
पूर्वोत्तर रेलवे के वरिष्ठ मंडल यांत्रिक के साथ ट्रेन की रैक, अन्य सुरक्षा, संरक्षा और सुविधाओं को लेकर निरीक्षण किया गया है। सात अगस्त से ट्रेन का संचालन होने लगेगा।
आनंद सरोज पांडेय, क्षेत्रीय प्रबंधक, आईआरसीटीसी