प्रदेश में सभी निर्माणाधीन एक्सप्रेस-वे पर काम तेजी से चल रहा है। पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे इसी महीने चालू हो जाएगा। बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे के दोनों साइड में 30 अप्रैल तक वाहन फर्राटा भरने लगेंगे।
प्रदेश में सभी निर्माणाधीन एक्सप्रेस-वे पर काम तेजी से चल रहा है। पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे इसी महीने चालू हो जाएगा। बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे के दोनों साइड में 30 अप्रैल तक वाहन फर्राटा भरने लगेंगे। वहीं, गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस-वे का निर्माण भी मार्च तक पूरा हो जाएगा। गंगा एक्सप्रेस-वे के लिए भी 90 फीसदी से ज्यादा जमीन मिल चुकी है।
यह स्थिति मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी की अध्यक्षता में हुई प्रोजेक्ट मॉनीटरिंग ग्रुप की बैठक में इन परियोजनाओं की समीक्षा के दौरान सामने आई। मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी ने सभी एक्सप्रेस-वे निर्धारित समय सीमा के भीतर पूरा करने के निर्देश दिए। पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर फैसिलिटी टॉयलेट, साइनेज, मार्ग प्रकाश और पेट्रोल पंप की स्थापना का कार्य भी जल्द पूरा करने पर जोर दिया।
बताया गया कि बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे की एक साइड 28 फरवरी और दोनों साइड 30 अप्रैल तक यातायात के लिए खोल दी जायेगी। बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे परियोजना के सभी कार्य 30 सितंबर तक पूरे हो जाएंगे। गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस-वे का मुख्य कैरिज-वे मार्च तक यातायात के लिए खोल दिया जाएगा। इसी तरह से गंगा एक्सप्रेस-वे परियोजना के लिए 90.74 प्रतिशत भूमि मिल चुकी है।
मुख्य सचिव ने गंगा एक्सप्रेस-वे के निर्माण के लिए निविदा की प्रक्रिया तेजी से पूरी करने के निर्देश दिए। यूपीडा के सीईओ अवनीश कुमार अवस्थी ने बताया कि पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का मेन कैरिज-वे 31 अगस्त तक यातायात के लिए खोल दिया जाएगा। बैठक में अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त संजीव मित्तल, अपर मुख्य सचिव एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी यूपीडा अवनीश कुमार अवस्थी, अपर मुख्य सचिव औद्योगिक विकास अरविंद कुमार, अपर मुख्य सचिव कार्यक्रम क्रियांवयन सुरेश चंद्रा, सचिव मुख्यमंत्री आलोक कुमार भी उपस्थित रहे।