अखिलेश यादव से मिले आप सांसद संजय सिंह, कहा- भाजपा का पूरे देश से हो जाएगा सफाया

लोकसभा चुनाव 2019 के नतीजे आने में सिर्फ दो दिन रह गए हैं। ऐसे में हर पार्टी इस जोड़-तोड़ में लगी है कि एक्जिट पोल चाहे कुछ भी कहे लेकिन अगर परिणाम आने के बाद सरकार बनाने की संभावनाएं बनें तो वह किसी भी तरह से पीछे न रह जाएं।

यही कारण है कि राजग और संप्रग दोनों ही गठबंधन अपने-अपने सहयोगी दलों के साथ ही उन पार्टियों को साथ में लाने में लगे हुए हैं जो सरकार बनाने में सहायक हो सकते हैं। इसी सिलसिले में आज आप नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह अखिलेश यादव से मिलने पहुंचे।

अखिलेश यादव से मुलाकात के बाद संजय से जब पत्रकारों ने बातचीत की तो उन्होंने कहा, परिणाम आने में दो दिन बचे हैं। हम इसलिए मिले ताकि आगे की रणनीति तैयार कर सकें। हमारी पहली प्राथमिकता भाजपा को रोकने की है, मोदी-शाह की जोड़ी और सांप्रदायिक ताकतों को रोकने की है। यह एक शिष्टाचार भेंट थी।

संजय सिंह ने एक्जिट पोल पर पूछे गए सवाल पर कहा, मुझे लगता है कि यूपी में गठबंधन 60 से ज्यादा सीटें जीतेगी। बीजेपी का पूरे देश से सफाया हो जाएगा। एक्जिट पोल पूरी तरह से गलत साबित होंगे, जैसे कि पहले भी हो चुका है। विपक्ष एक मजबूत सरकार बनाएगी।