सृजन घोटाला: सहायक ब्रांच मैनेजर गिरफ्तार, गए बेउर जेल

करोड़ों रुपये के सृजन घोटाला मामले में फरार चल रहे आरोपित इंडियन बैंक भागलपुर के तत्कालीन सहायक ब्रांच मैनेजर प्रवीण कुमार को सीबीआई ने गिरफ्तार कर लिया है। सीबीआई ने प्रवीण कुमार को सीबीआई के विशेष न्यायाधीश के आवास पर गुरुवार शाम पेश किया। 

आरोपित को उसके गया स्थित घर से गिरफ्तार किया है। सीबीआई कोर्ट के विशेष न्यायाधीश अजय कुमार श्रीवास्तव ने प्रवीण को कुमार को न्यायिक हिरासत में लेते हुए 29 मई तक के लिए बेउर जेल भेज दिया। 

इस घोटाले से संबंधित आरसी 17ए/2017 मामले में सीबीआई की दिल्ली टीम ने प्रवीण कुमार के खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट दायर की थी। सीबीआई कोर्ट ने उसकी गिरफ्तारी का गैर जमानतीय वारंट भी जारी किया था। इसी मामले में मैनेजर की गिरफ्तारी हुई है। इस कांड के अन्य आरोपित भागलपुर जेल में हैं।