Site icon Overlook

दिल्ली: फोन छीनकर भाग रहे बदमाश को छात्रा ने जमीन पर उठाकर पटका

उत्तर पूर्वी दिल्ली के करावल नगर में शनिवार को ट्यूशन पढ़ने जा रही एक 12वीं की छात्रा से बदमाश मोबाइल झपटकर भागने लगा। छात्रा ने बदमाश को दबोच लिया। इस दौरान दोनों के बीच गुत्थम-गुत्था होने लगी। मगर छात्रा ने बहादुरी दिखाते हुए बदमाश को उठाकर जमीन पर पटक दिया।

यह देखकर वहां भीड़ जमा हो गई और लोगों ने पिटाई कर आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया। 22 वर्षीय आरोपी मोहित राठौर करावल नगर का रहने वाला है। पुलिस के अनुसार, 19 वर्षीय कोमल पांडेय करावल नगर के मुकुंद विहार में रहती हैं। उनके परिवार में पिता शिव शंकर पांडेय समेत अन्य सदस्य हैं। कोमल एक स्कूल में 12वीं की छात्रा हैं। 

यमुना डेयरी के पास वारदात हुई :शनिवार सुबह कोमल घर से ट्यूशन पढ़ने के लिए निकली थीं, जब वह यमुना डेयरी के पास पहुंचीं, तभी उनके मोबाइल पर फोन आ गया और वह फोन पर बात करने लगीं। इसी दौरान पीछे से पैदल ही एक बदमाश आया और उनका मोबाइल झपटकर भागने लगा। कोमल ने शोर मचाते हुए बदमाश का पीछा किया और करीब 50 मीटर पीछाकर उसे दबोच लिया। बदमाश से उनकी गुत्थम-गुत्था होने लगा। 

हालांकि, कोमल बदमाश पर भारी पड़ी और उन्होंने उसे जमीन पर पटक दिया। यह देख वहां भीड़ जमा हो गई और लोगों ने बदमाश को पकड़कर पीटना शुरू कर दिया। आरोपी के पास से कोमल का मोबाइल भी बरामद हो गया। आरोपी को सूचना पर पहुंची पुलिस के हवाले कर दिया गया। पुलिस पीड़िता के बयान पर केस दर्ज कर आरोपी से पूछताछ कर रही है। पुलिस पता लगा है कि घटना के समय उसका कोई साथी भी मौजूद था या नहीं।