खराब पेट्रोल-डीजल से दर्जनों गाड़ियों के इंजन सीज, हंगामा

पल्लवपुरम -फेज दो डिवाइडर रोड कट के पास स्थित पेट्रोल पंप पर खराब पेट्रोल-डीजल के चलते कई लोगों की गाड़ियों के इंजन सीज हो गए। लोगों ने पेट्रोल पंप पर जमकर हंगामा किया। हंगामा होता देख सेल्समैन भाग खड़े हुए। वाहन स्वामियों का आक्रोश देखकर पेट्रोल पंप पर भगदड़ मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन कोई मानने को तैयार नहीं था। पेट्रोलपंप स्वामी ने लोगों को गाड़ियों को ठीक कराने का आश्वासन देकेर शांत कराया।

पावली निवासी मोनीस, अनस, सलावा निवासी लक्ष्य, सुरानी निवासी आकाश, मोदीपुरम निवासी अरुण, अनुपम आदि ने बताया कि मंगलवार को वह अपने वाहनों बाइक, स्कूटी, कार में अनुपम फ्यूल पंप पर पेट्रोल डलवाने के लिए आए थे। आरोप है कि पेट्रोल पंप पर तेल डलवाने के बाद वह करीब 10-20 कदम चले ही थे कि गाड़ियों के इंजन सीज हो गई। जिस पर उन्होंने पेट्रोलपंप पहुंचकर सेल्समैन से पेट्रोल और डीजल में मिलावट होने की बात कही। जिसको लेकर सेल्समैन में कहासुनी हो गई। वाहन स्वामियों ने मिलावटी तेल भरने की बात कहते हुए हंगामा कर दिया। हंगामा और वाहन स्वामियों का आक्रोश देख सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जानकारी ली। थाने पहुंचे पीड़ित वाहन स्वामियों को पुलिस ने मामला आपूर्ति विभाग का बताते हुए कार्रवाई से पल्ला झाड़ लिया। जिस पर वाहन स्वामियों ने दोबारा पेट्रोल पंप पहुंचकर हंगामा कर दिया। मामला बढ़ता देख पंप कर्मचारी भाग गए। वहीं अनुपम फ्यूल पंप के मैनेजर ने ग्राहकों को समझाते हुए शांत कराया। मैनेजर ने ग्राहकों के सामने ही पेट्रोल और डीजल की जांच की, तो उसमें मानकों के अनुरूप कमी आई, जिस पर मैनेजर ने ग्राहकों के सीज हुए वाहनों को ठीक कराने का आश्वासन देते हुए अपनी गलती मानी। जिस पर ग्राहक वाहनों को पेट्रोलपंप पर खड़ा कर कंजूमर कोर्ट में जाने की बात कहते हुए चले गए। देर शाम तक मैनेजर ग्राहकों को समझाते हुए उनके वाहनों को ठीक कराने के प्रयास में जुटा था। पेट्रोलपंप को मैनेजर ने कराया बंद-हंगामे के बाद मैनेजर ने पेट्रोलपंप को बंद कर दिया। पेट्रोलपंप के रास्तों की बैरिकेडिंग कर पेट्रोल नहीं है का बोर्ड लगा दिया। मैनेजर ने पेट्रोल कैंटर लाने वाले चालक की लापरवाही से पेट्रोल में बगबड़ी होने का अंदेशा जताते हुए पेट्रोल कंपनी के अधिकारियों के संज्ञान में मामला पहुंचाने और उनके आदेश के बाद ही पेट्रोल पंप को खोलने की बात कही।