Site icon Overlook

IRCTC iPay टिकट भुगतान को बनाएगी और आसान, जानें सर्विस के बारे में 5 अहम बातें

नई दिल्ली- डिजिटल ट्रांजेक्शन्स को बढ़ावा देने के लिए IRCTC ने हाल ही में IRCTC iPay सर्विस लॉन्च की थी। IRCTC iPay रेलवे का अपना पेमेंट एग्रीगेटर सिस्टम है। IRCTC के मुताबिक, यह डिजिटल पेमेंट गेटवे यात्रियों के लिए ऑनलाइन डिजिटल भुगतान सुविधा में सुधार लाएगा। इससे यात्रियों को टिकट का भुगतान करने के समय आसानी होगी। यात्रियों को टिकट भुगतान के लिए थर्ड पार्टी वेबसाइट्स पर जाने की आवश्यकता नहीं होगी। इस सर्विस के बारे में यहां आपको 5 बातें बता रहे हैं।