यमुनापार इलाके में पीट-पीटकर महिला की हत्या का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। कूड़ा फेंकने को लेकर हुए झगड़े में एक हफ्ते पहले तीन युवकों ने पड़ोसी 65 वर्षीय बुजुर्ग महिला हमीदन की बेरहमी से पिटाई कर दी थी। बुधवार देर रात महिला ने जीटीबी अस्पताल में दम तोड़ दिया।
पुलिस के अनुसार,यमुनापार के दयालपुर इलाके में हमीदन परिवार के साथ गली नंबर-तीन, मूंगा नगर में रहती थीं। 27 फरवरी की रात करीब 12 बजे वह छत पर गई थीं।
पड़ोसियों का आरोप है कि वह कूड़ा फेंक रही थीं। इस बात को लेकर पड़ोस में रहने वाले शाहरुख, उसके मौसेरे भाई सद्दाम और आमीर से उनकी कहासुनी हो गई। हय बात धीरे धीरे बढ़ गई। आरोप है कि बात बढ़ने पर पड़ोसी युवकों ने गुस्से में आकर बुजुर्ग महिला की बेरहमी से पिटाई कर दी।
छत पर खींचकर ले गए आरोपी : महिला के घरवालों का आरोप है कि हमलावर युवक उन्हें खींचकर अपनी छत पर ले गए थे और उन्हें जमकर पीटा। महिला के शोर मचाने पर बेटे साबिर अली और अन्य परिजन पड़ोसी के घर पहुंचे तो आरोपियों ने पीड़िता को बाहर कर अपने घर का दरवाजा बंद कर लिया। पीड़िता के परिवार ने पुलिस को फोन कर सूचना दी और हमीदन को अस्पताल ले गए। पुलिस ने परिजनों के बयान के आधार पर मारपीट का मामला दर्ज कर जांच आरंभ की थी। मामले में शांति भंग के तहत कार्रवाई भी की गई थी। लेकिन, आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई थी।
इलाज के दौरान मौत : बुधवार को इलाज के दौरान हमीदन की मौत हो जाने के बाद पुलिस ने अब हत्या का मामला दर्ज कर आमीर नाम के एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। अन्य दो आरोपियों शाहरुख और सद्दाम की तलाश की जा रही है। पुलिस का कहना हैकि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।