Site icon Overlook

‘हरियाणा में लोकसभा और विधानसभा चुनाव एक साथ होने की सम्भावना’

केंद्रीय इस्पात मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने सोमवार को कहा कि लोकसभा चुनाव के साथ ही हरियाणा विधानसभा के चुनाव भी कराए जाने की संभावना है। राव इंद्रजीत सिंह गुरुग्राम में एक ग्रामीण सभा को संबोधित करने के बाद मीडियाकर्मियों से रूबरू थे। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव की घोषणा जल्द ही होने वाली है और उन्हें लगता है कि भाजपा उन्हें टिकट देगी।

उन्होंने कहा कि हरियाणा में पहले चरण में चुनाव होने के आसार हैं और इस लिहाज से 20 अप्रैल के आसपास हरियाणा में चुनाव की तारीख आएगी। उन्होंने कहा कि संभावना यह है कि 16 या 17 मई तक देश में लोकसभा चुनाव की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि लोकसभा चुनाव के साथ ही हरियाणा में विधानसभा चुनाव एक साथ होने की सम्भावना है।

लोकसभा चुनाव के साथ हो सकते हैं हरियाणा विधानसभा चुनाव : बीरेंद्र सिंह

न्यूज एजेंसी वार्ता के अनुसार, पंजाब लैंड प्रिजर्वेशन एक्ट (पीएनपीए) के मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत करते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि अरावली हमारे लिए बड़ी जरूरी है। उन्होंने कहा कि यदि अरावली को इस एक्ट से निकाल दिया जाता है तो जिस प्रकार दिल्ली के आसपास गांवो में कई स्थानों पर कई-कई बार रजिस्ट्रियां हो गईं और वहां बड़ी-बड़ी इमारतें खड़ी हो गई हैं तो यहां भी वैसा ही हो जाएगा।

पाकिस्तान में भारतीय वायुसेना की एयर स्ट्राइक की कार्रवाई के बारे में कांग्रेस तथा आम आदमी पार्टी (आप) के नेताओं की तरफ से मरने वालों की संख्या पर उठाए गए सवालों के बारे में पूछे जाने पर राव इंद्रजीत सिंह ने कहा कि कभी यह लोग कहते हैं कि वह सरकार के साथ हैं और दूसरी तरफ नुक्ताचीनी करते हैं। उन्होंने कहा कि सारा देश चाहता है कि पाकिस्तान को रोकने के प्रयास किए जाएं और जब सरकार प्रयास करती है तो वे इस प्रयास में छेद करने की कोशिश करते हैं।

किसानों की आय बढ़ाने को हरियाणा उठाएगा ये बड़ा कदम, होगा डबल फायदा

गौरतलब है कि इससे पहले जींद विधानसभा उपचुनाव में भाजपा की जीत के बाद केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह ने भी लोकसभा चुनाव के साथ ही हरियाणा विधानसभा चुनाव कराए जाने की संभावना जताते हुए भाजपा कार्यकर्ताओं से इसके लिए तैयार रहने को कहा था