Site icon Overlook

खराब ट्रेन के कारण मजेंटा लाइन की सेवाएं प्रभावित, ओखला से कालिंदी कुंज के लिए देरी से चल रही मेट्रो

शुक्रवार को ब्लू लाइन पर गड़बड़ी आने के बाद शनिवार को मजेंटा लाइन के यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ी। एक खराब ट्रेन की वजह से ओखला एनएसआईसी से कालिंदी कुंज जाने वाली ट्रेनें कुछ देरी से चल रही हैं।

बताया जा रहा है कि किसी ट्रेन में तकनीकी खराबी की वजह यह परेशानी हुई और आज सुबह-सुबह पीक आवर में ही लोगों को दफ्तर आदि जाने के लिए परेशानी झेलनी पड़ी।
गौरतलब है कि दिल्ली मेट्रो में बीते कुछ महीनों में कई बार खामियां आ चुकी हैं, जिनकी वजह से सेवाएं प्रभावित होती हैं। शुक्रवार को एक मेट्रो ट्रेन ही प्लेटफॉर्म से टकरा गई थी। जिसके कारण पीक आवर में और उसके बाद कई घंटे तक मेट्रो सेवाएं प्रभावित रही थीं।
यमुना बैंक मेट्रो स्टेशन पर प्लेटफॉर्म से टकराई ट्रेन, कोच क्षतिग्रस्त, प्लेटफार्म को भी नुकसान
दिल्ली मेट्रो की ब्लू लाइन के यमुना बैंक स्टेशन पर शुक्रवार सुबह पहुंची पहली ट्रेन प्लेटफॉर्म से टकरा गई। कोच प्लेटफॉर्म से रगड़कर क्षतिग्रस्त हुए, वहीं प्लेटफार्म को भी हल्का नुकसान पहुंचा। डीएमआरसी ने स्टेशन के दुर्घटनाग्रस्त प्लेटफॉर्म पर आने वाली ट्रेनों को दूसरे प्लेटफॉर्म पर शिफ्ट कर दिया। पीक ऑवर्स में हुई इस परेशानी के कारण यात्रियों को घंटों परेशानी हुई। इस बीच-बीच ट्रेनें रुक-रुककर चलीं, जिससे पूरी ब्लू लाइन प्रभावित हुई।

यात्रियों में दिखा गुस्सा

सूत्रों के मुताबिक, ब्लू लाइन के यमुना बैंक मेट्रो स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर-1 पर शुक्रवार सुबह नोएडा की ओर से आई ट्रेन टकराई। प्लेटफॉर्म से टकराने के बाद ट्रेन के रुकने तक सभी कोच की एक साइड प्लेटफॉर्म से रगड़ती रही।
इस बारे में पता लगने पर डीएमआरसी ने इस प्लेटफॉर्म पर आने वाली ट्रेनों को प्लेटफॉर्म नंबर-3 पर शिफ्ट कर दिया। प्लेटफॉर्म नंबर-3 वैशाली की ओर से आने वाली ट्रेनों के लिए बना है। इस प्लेटफार्म पर ही नोएडा की ओर से आने वाली ट्रेनों के रोकने के कारण पूरी लाइन पर सेवा प्रभावित हुई।
यात्रियों में दिखा गुस्सा
पीक ऑवर्स में मेट्रो सेवा प्रभावित होने से ब्लू लाइन के यात्रियों में डीएमआरसी को लेकर रोष की स्थिति दिखाई दी। यात्रियों ने सोशल मीडिया पर जमकर शिकायतें कीं। यात्रियों का कहना था कि ब्लू लाइन पर हमेशा कोई न कोई खराबी रहती है।
प्लेटफॉर्म क्लीयरेंस लेवल गड़बड़ाया
मेट्रो सेवा शुरू होने के बाद से ही सुबह करीब साढ़े 11 बजे तक प्रभावित रही। डीएमआरसी सूत्रों की मानें तो बृहस्पतिवार रात में यमुना बैंक मेट्रो स्टेशन पर हुए ट्रैक की मरम्मत के कार्य के बाद एक पटरी दब गई थी। इसी कारण प्लेटफॉर्म पर पहुंची ट्रेन का प्लेटफॉर्म क्लीयरेंस लेवल गड़बड़ा गया। डीएमआरसी का कहना है कि सुबह ट्रैक की टेस्टिंग की जा रही थी, जिस कारण ट्रेन को प्लेटफॉर्म पर लाया गया।