Site icon Overlook

प्रयागराज कुंभ में हादसा : संगम में नाव पलटी, नाव सवार सभी नौ लोग सुरक्षित

प्रयागराज। मौनी अमावस्या स्नान को सकुशल सम्पन्न कराने की तैयारी में लगे प्रयागराज कुंभ मेला प्रशासन ने आज बड़ा हादसा टाल दिया। यहां किला घाट से जाते समय में संगम के पास एक नाव असंतुलित होकर पलट गई। जिसमें सवार नौ लोग गिर गए।

इसके बाद तत्काल एक्शन में आए पीएसी व पुलिस के गोताखोरों ने सभी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। इन सभी को बोट एम्बुलेंस से इलाज के लिए मेला परिसर के अस्पताल में भेजा गया है।प्रशासन ने सुरक्षित निकाले गए सभी श्रद्धालुओं को प्राथमिक चिकित्सा के लिए अस्पताल रवाना कर दिया। महिला की मेला के केंद्रीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

कुंभनगर में कुशीनगर के पडरौना से आए नौ लोगों से भरी नाव संगम की धारा में असन्तुलित होकर पलट गई। सवार सभी नौ लोग डूबने लगे। यहां पर चीख-पुकार मचने पर मौके पर तैनात एनडीआरएफ और जल पुलिस की टीम ने सभी को बचा लिया।

एक महिला और पुरुष को गंभीर हालत होने के चलते भर्ती कराया गया है। इन सभी को वॉटर एम्बुलेंस से कुंभनगर के अस्पताल भेजा गया है। इस नाव में 12 लोग सवार थे। अब एनडीआरएफ की टीम उस नाव की तलाश में जुटी हुई है।