Site icon Overlook

प्रेमी के व्हाट्सअप स्टेटस पर अपनी फ्रैंड का फोटो देखकर छात्रा ने की आत्महत्या

डीयू में लॉ की पढ़ाई करने वाली छात्रा ने रविवार रात को सेक्टर 27 स्थित पीजी में चुन्नी के फंदे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। 21 वर्षीय छात्रा मूलरुप से उत्तराखंड के हरिद्वार स्थित कनखल की रहने वाली थी। आत्महत्या के कारण का खुलासा तब हुआ जब घटना की सूचना मिलते ही छात्रा का प्रेमी पुलिस के पास पहुंच गया। प्रेमी ने खुलासा किया कि उसके व्हाट्सअप स्टेट्स पर महिला सहपाठी के जन्मदिन का फोटो देखने के बाद हुई अनबन के बाद वह दो दिन से प्रेमिका से बात नहीं कर रहा था। इसके बाद रविवार रात को प्रेमिका ने प्रेमी के व्हाट्सअप पर वॉयस मैसेज भेजा कि अब मैं कभी भी बात नहीं करुंगी। फिर उसने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।

मूलरुप से उत्तराखंड हरिद्वार के कनखल निवासी 22 वर्षीय युवती दिल्ली यूनिवर्सिटी से लॉ की पढ़ाई कर रही थी। वह फिलहाल सेक्टर 27 के सी ब्लॉक में एक पीजी में रहती थी। करीब दो साल पहले उसकी दोस्ती फेसबुक के माध्यम से गलगोटिया यूनिवर्सिटी के एक छात्र से हुई थी। बिहार के पटना का रहने वाला छात्र बीटेक की पढ़ाई कर रहा है। करीब एक साल पहले दोनों के बीच प्रेम प्रसंग शुरु हो गया। शनिवार को प्रेमी की एक महिला सहपाठी का जन्मदिन था। जन्मदिन समारोह के दौरान प्रेमी ने अपनी सहपाठी सहित अन्य विद्यार्थियों के साथ फोटो खिंचवाईं। इसके बाद फोटो को अपने व्हाट्सअप स्टेट्स पर लगा दिया। उसी दिन छात्र की प्रेमिका ने स्टेट्स को देख लिया।

फोटो को देखने के बाद प्रेमिका आग बबूला हो गई। उसने प्रेमी पर धोखा देने का आरोप लगाया। इसके बाद दोनों के बीच अनबन हो गई। मामला ज्यादा बढ़ने के बाद प्रेमी ने प्रेमिका से बात करना बंद कर दिया। दो दिनों तक ऐसा ही चलता रहा। इसी बात को लेकर रविवार रात को भी प्रेमिका ने अपने पीजी से प्रेमी के पास कई बार फोन किया लेकिन उसने कॉल रिसीव नहीं की। इसके बाद छात्रा ने कमरे में ही पंखे के हुक से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने सोमवार शाम को मृतका का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है।

घर गई थी रुममेट, सहेली ने फोन नहीं उठाया तो कुक को भेजा कमरे में 
मृतका के साथ पीजी के कमरे में एक और छात्रा रहती थी। किसी जरुरी काम की वजह से वह घटना वाले दिन अपने घर पटना गई हुई थी। रात करीब ग्यारह बजे जब उसने पटना से अपनी सहेली मृतका के पास फोन किया तो उसकी तरफ से कोई जवाब नहीं आया। कई बार फोन करने के बाद भी कोई जवाब नहीं मिलने के बाद उसने पीजी में खाना बनाने वाले के पास फोन कर दिया। जब खाना बनाने वाला कमरे में पहुंचा तो युवती का शव पंखे के हुक पर लटका हुआ था। इसके बाद उसने पीजी मालिक व पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को नीचे उतारकर कब्जे में लिया।

प्रेमी बोला- सहपाठी को बहन की तरह मानता था  
मृतका के प्रेमी के रात को ही घटना के बारे में पता चल गया था। इसके बाद वह खुद पुलिस के पास पहुंच गया। प्रेमी ने पुलिस को बताया कि सहपाठी के साथ उसका फोटो देखने के बाद दोनों के बीच अनबन हुई थी। प्रेमी ने दावा किया कि वह सहपाठी को अपनी बहन की तरह मानता था। इसके बावजूद प्रेमिका ने एक नहीं सुनी। रविवार रात को जब उसने बार बार व्हाट्सअप पर मैसेज किए तो प्रेमी ने प्रेमिका की बहन को फोन करके बताया था कि वह बाद में बात करेगा।

छात्रा के प्रेमी के मोबाइल में मिला बातचीत का रिकार्ड 
प्रेमिका ने रविवार रात को प्रेमी के पास व्हाट्सअप पर वॉयस मैसेज भेजे। जब प्रेमी ने बात नहीं की तो उसने अंतिम बार रात करीब पौने ग्यारह बजे मैसेज में लिखा कि अब मैं कभी भी बात नहीं करुंगी। पुलिस को प्रेमिका से बातचीत का सारा रिकार्ड प्रेमी के मोबाइल में मिला है। इससे पहले मृतका ने अपने परिजनों से भी मोबाइल पर बात की। लेकिन उन्हें अपनी समस्या के बारे में नहीं बताया।

बिलखती हुई मां बोली- पहले ही समझाया था 
सूचना मिलने के बाद सोमवार को नोएडा पहुंची मृतका की मां ने कहा कि मैंने पहले ही समझाया था कि गुस्सा कम करना चाहिए। यह गुस्से और जिद का नतीजा है कि मेरी बेटी चली गई।