Site icon Overlook

राजस्थान: गहलोत के मंत्री भजन लाल जाटव के गांव में बूंद-बूंद पानी को तरस रहे लोग, सूख गए कुएं, हैंडपंप खराब…

राजस्थान के भरतपुर जिले में पानी का संकट हमेशा रहता है, वहीं गर्मियों का मौसम आते ही पानी की दिक्कत ज्यादा बढ़ जाती है। ग्रामीण इलाकों में महिलाएं पानी के लिए काफी दूर तक भटकती हैं। कैबिनेट मंत्री भजन लाल जाटव के गांव धरसोनी में इन दिनों पानी की दिक्कत बढ़ गई है। इस गांव में करीब 200 परिवारों की बस्ती है जहां जलदाय विभाग के करीब 8 हैंडपंप हैं, जो सभी खराब पड़े हुए हैं। उधर महिलाएं सुबह और शाम को पानी की तलाश के लिए जंगल में भटकती हैं और जहां कहीं भी पानी मिलता है वहां से पानी लेकर आती हैं। राज्य सरकार की पनघट योजना के तहत जलदाय विभाग के द्वारा इस गांव में एक बोरिंग व टंकी का निर्माण कराया गया था लेकिन जलदाय विभाग पर बिजली  विभाग का करीब 18 लाख रुपया बकाया होने की वजह से बिजली का कनेक्शन काट दिया गया। जिसके कारण गांव वाले अब पानी को तरस रहे हैं। ग्रामीण महिलाओं को पीने का पानी लाने के लिए करीब तीन-चार किलोमीटर दूर जाकर लाना पड़ता है।