Site icon Overlook

कड़ाके की ठंड में भी मां वैष्णो देवी के भक्तों की आस्था बरकरार

कटड़ा। मौसम ने फिर से बदला रंगे। दिन भर आसमान पर छाए रहे घने बादल। दिनभर चलती रही बर्फीली हवाएं। कुछ ऐसा ही था कटड़ा में आज मौसम का। कड़ाके की ठंड के बावजूद देश भर से आए श्रद्धालु अपने परिजनों के साथ जयकारे लगाते हुए पूरे जोश के साथ लगातार वैष्णो देवी मंदिर की ओर बढ़ते रहे।

हालांकि बदले मौसम के बावजूद मां वैष्णो देवी के सभी मार्ग पूरी तरह से सुचारू हैं, साथ ही श्रद्धालुओं को बिना किसी परेशानी के कटड़ा से चलने वाली हेलीकॉप्टर सेवा के साथ ही भवन मार्ग पर चलने वाली बैटरी कार सेवा तथा वैष्णो देवी मंदिर व भैरव घाटी के मध्य चलने वाली पैसेंजर केबल कार सेवा बिना किसी रुकावट के श्रद्धालुओं को उपलब्ध रही और श्रद्धालुओं ने इन सभी सुविधाओं का भरपूर लाभ उठाया।

हालांकि जिस तरह का मौसम का रुझान बना हुआ है संभव है कि जल्द ही श्रद्धालुओं को वैष्णो देवी मंदिर के साथ ही भैरों घाटी व अन्य स्थानों पर ताजा हिमपात देखने को मिल सकता है।

वहीं कड़ाके की ठंड के चलते एक ओर जहां श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड द्वारा वैष्णो देवी मंदिर के साथ ही भवन मार्ग पर गर्म पानी के साथ ही कंबल आदि की व्यवस्था की गई है वहीं जगह-जगह अलाव का भी इंतजाम किया गया है ताकि भक्तों को परेशानी न हो।

दूसरी ओर जारी वैष्णो देवी यात्रा पर आपदा प्रबंधन दल के साथ ही श्राइन बोर्ड प्रशासन लगातार अपनी निगाह बनाए हुए हैं ताकि यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े। शुक्रवार शाम 6:30 बजे तक करीब 14000 श्रद्धालु अपना पंजीकरण करवाकर परिजनों के साथ वैष्णो देवी मंदिर की ओर रवाना हो चुके थे।