Site icon Overlook

J&K: सीमा पार आतंकवादियोें की हलचल, आईबी पर हाई अलर्ट

जम्मू। जम्मू में अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर धने कोहरे की आड़ में आतंकवादियों की घुसपैठ करवाने की पाकिस्तान की योजना को नाकाम बनाने के लिए अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर हाई अलर्ट कर दिया गया है। जम्मू संभाग के कठुआ जिले के हीरानगर सेक्टर में सीमा सुरक्षा बल ने सीमा पार 4 आतंकवादियों के दल की मूवमेंट दर्ज की है। ऐसे में सीमा पर चौकसी बढ़ाने के साथ शुक्रवार सुबह हरियाचक्क, बोबियां, कटाओ व मंगू चक इलाके में व्यापक तलाशी अभियान छेड़ दिया गया है। सीमा पर अतिरिक्त नाके लगाने के साथ जम्मू कश्मीर पुलिस को भी अलर्ट कर दिया गया है। राज्य में 202 किलोमीटर आईबी है जिसमें से अखनूर में चिनाब के पास दल किलोमीटर भारतीय सेना के पास है।

कठुआ जिले के हीरानगर सेक्टर में जम्मू-पठानकोट हाईवे पर आतंकवादी कई बार हमले कर चुके हैं। ऐसे इलाके में अतिरिक्त चौकसी बरती जा रही हैं यहां से पहले भी आतंकवादियों की घुसपैठ की कोशिशें हो चुकी हैं। इन इलाकों में सीमा सुरक्षा बल व राज्य पुलिस के जवान मिलकर तलाशी अभियान चला रहे हैं। गत दिनों सीमा सुरक्षाबल जम्मू फ्रंटियर की कमान संभालने वाले आईजी एनएस जम्वाल लगातार सीमांत क्षेत्रों का दौरा कर सुरक्षा हालात का जायजा ले रहे हैं। सीमांत क्षेत्र के निवासियों को भी कड़ी चौकसी बरतने की एहतियात दी गई है।

खुफिया एजेंसियों के अनुसार पाकिस्तान के शक्कगढ़ इलाके में जैश-ए-मोहम्मद के 4-5 आतंकवादियों के दल ने घुसपैठ करने के लिए पिछले कुछ दिनों से डेरा डाला हुआ है। उन्होंने हीरानगर के सीमांत क्षेत्रों में पाकिस्तान के गांव सुखमनी में घुसपैठ के लिए रैकी भी की है। दल घुसपैठ करने के लिए उपयुक्त मौका व उचित स्थान तलाश रहा है। ऐसे हालात में सीमा सुरक्षाबल ने कठुआ के पहाड़पुर से लेकर अखनूर में 192 किलोमीटर आईबी पर अपनी सभी सभी चौकियों को हाई अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए हैं। ऐसे में सीमा के चप्पे चप्पे की तलाशी ली जा रही है।