Site icon Overlook

31 मंत्रियों में से 16 के पास है गन, बिहार के माननीयों को बंदूक है पसंद?

बिहार सरकार के मंत्रियों का बंदूक प्रेम सामने आया है जिससे कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं। दरअसल, पता चला है कि बिहार मंत्रि‍मंडल के आधे से ज्‍यादा सदस्‍यों (31 में से 16) के पास अपनी गन है। अब लोग पूछ रहे हैं कि जब सरकार ने इन माननीयों को फुलप्रूफ सुरक्षा मुहैया करा रखी है तो फिर इन्‍हें अपना प्राइवेट हथियार रखने की जरूरत क्‍या है?

मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा शुरू की गई परंपरा के तहत इस बार भी 31 दिसम्‍बर को मंत्रिमंडल के सभी सदस्‍यों ने अपनी संपत्ति का ब्‍यौरा सार्वजनिक किया है। मंत्रियों की बंदूकों की जानकारी इसी से सामने आई है। जानकारी के अनुसार नीतीश कुमार मंत्रिमंडल के 16 मंत्रियों के पास अपनी बंदूक, पिस्‍तौल या राइफल है। गन रखने वाले मंत्रियों में मंत्रिमंडल की तीन में दो महिला सदस्‍य भी शामिल हैं।

Exit mobile version