Site icon Overlook

दिल्ली: ठंड का सितम जारी, कोहरे के कारण देरी से चल रही 15 ट्रेनें

दिल्ली-एनसीआर में पारा दिनों-दिन लुढ़क रहा है। रोज नए रिकॉर्ड बन रहे हैं। इसका असर रेल यातायात पर भी पड़ा है। गुरुवार को 15 ट्रेनें अपने तय समय से लेट चल रही है। वहीं सर्दी के सितम को देखते हुए मौसम विभाग ने पहली बार एनसीआर राज्यों में रेड अलर्ट जारी किया है। दिल्ली में बुधवार को न्यूनतम तापमान 3.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। यह इस सीजन का सबसे ठंडा दिन रहा। तापमान 3.7 दर्ज किया गया था। वहीं, 20 व 22 दिसंबर को तापमान 4 डिग्री दर्ज किया गया था।

इसका असर ट्रेनों की आवाजाही पर भी नजर आया। सर्द मौसम में कोहरे के कारण बुधवार को 11 ट्रेनें रद्द हो गई, दो ट्रेनें आंशिक तौर पर रद्द हुईं जबकि छह ट्रेनों की रफ्तार कम कर दी गई। उत्तर रेलवे के प्रवक्ता ने कहा कि खराब मौसम के कारण क्रिसमस की सुबह कुल 316 ट्रेनें प्रभावित हुईं। बुधवार को रद्द होने वाली ट्रेनों में लखनऊ-नई दिल्ली गोमती एक्सप्रेस, लखनऊ जंक्शन-मेरठ सिटी एक्सप्रेस और हावड़ा-आनंद विहार एक्सप्रेस शामिल थीं।

एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक गुरुवार को नई दिल्ली से 15 ट्रेनें अपने तय समय से लेट चल रही है। आपकी जानकारी के लिए बता दें बीते छह साल में 26 दिसंबर को इतना कम तापमान कभी नहीं रहा।

पंजाब में धुंध में टकराए 27 वाहन
उधर पंजाब में नेशनल हाईवे माधोपुर चौक के पास अंबाला-लुधियाना मार्ग पर बुधवार को घनी धुंध के कारण सुबह 8 बजे करीब 27 वाहन आपस में टकरा गए। हालांकि हादसे में जान-माल का कोई नुकसान नहीं हुआ। हादसे के कारण ढाई घंटे के करीब नेशनल हाईवे पर जाम लगा रहा। पुलिस और एनएचए अधिकारी मौके पर पहुंचे और यातायात बहाल करवाया। थाना सरहिंद एसएचओ गुरमीत सिंह ने बताया कि यह हादसा गहरी धुंध के कारण घटा है।