चोर ने शिवलिंग को प्रणाम किया, फिर मंदिर से रुपयों से भरी दानपेटी चुराकर वहां से चला गया!

यह घटना मध्य प्रदेश के इंदौर इच्छापुर हाईवे पर स्थित रुस्तमपुर के प्रसिद्ध गुप्तेश्वर महादेव मंदिर की है। चोर ने पहले शिवलिंग को प्रणाम किया और फिर मंदिर में रुपयों से भरी दानपेटी चुराकर वहां से चला गया। यह पूरी घटना मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई। और इस घटना की खबर मिलते ही पुलिस को सूचना दी गई।

मामला कुछ ऐसा है –

देर रात एक बदमाश मंदिर में पहुंचा और उसने  भगवान भोलेनाथ की शिवलिंग की पूजा की। उसके बाद भगवान के सामने खड़े होकर हाथ जोड़े। इसके बाद उसने मंदिर में रखी दानपेटी उठाई और कंधे पर रखकर चला गया। मंदिर के पुजारी ने आहट सुनकर जागे और आवाज दी। तो किसी की आवाज नहीं आने पर वह वापस सो गए।

मंदिर में चोरी की सूचना मिलते ही पुलिस वहां मौके पर पहुंच गयी। पुलिस का डॉग चोर का पता लगाने के लिए पिपलोद गांव तक दौड़ कर खाली लौट आया। तथा एक किसान को मंदिर से कुछ ही दूरी पर एक खेत में मंदिर की पेटी दिखाई दी, जिसको लाकर उसने मंदिर के महंत को सौंप दिया। आशंका है कि चोर ने  दान पेटी का ताला तोड़ने का प्रयास किया लेकिन तोड़ नहीं सका। जिससे कारण वह पेटी को वहीं छोड़कर भाग गया।