Site icon Overlook

आईसीसी महिला विश्व कप 2022: शेफाली वर्मा की खराब फॉर्म को लेकर गोस्वामी ने खुलकर रखी अपनी बात!

भारत की तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी ने आईसीसी महिला वर्ल्ड कप में खराब फॉर्म से जूझ रही शैफाली वर्मा का बचाव करते हुए उन्होंने कहा वह जल्दी ही फॉर्म में लौटेगी क्योंकि वो अच्छी  बल्लेबाजी सीख रही है।  शैफाली पाकिस्तान के खिलाफ मैच में खाता नहीं खोल पायी। लेकिन पिछले कुछ मैचों  में वह अच्छी फॉर्म में नहीं खेल पायी। लेकिन भारत को मैच जीतना है तो उनके बल्ले से रन निकलवाना जरुरी है। झूलन ने गुरुवार को जीलैंड के खिलाफ होने वाले मैच से पहले कहा, ‘मुझे यकीन है कि वह नेट्स पर काफी मेहनत कर रही हैं और अच्छी बल्लेबाजी कर रही हैं। उन्होंने कहा कि न्यूजीलैंड के खिलाफ सही एरिया में गेंदबाजी करना जरूरी होगा। उन्होंने कहा, ‘न्यूजीलैंड को सही जगहों पर गेंद डालनी होगी। मैदान काफी खुले हैं और हवा बहती है जिसका फायदा उठाना होगा। हमने इस पर काफी बात की है।’ झूलन ने कहा, ‘पूजा (वस्त्राकर), मेघना (सिंह), रेणुका (सिंह ठाकुर) और सिमरन (दिल बहादुर) ने अच्छी गेंदबाजी की है और मौका मिलने पर वे इस लय को कायम रखना चाहेंगी।’ उन्होंने कहा कि गेंदबाजों ने पाकिस्तान के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन किया । भारत ने वह मैच 107 रन से जीता। उन्होंने कहा, ‘नई गेंद संभालने वाले गेंदबाजों ने पहले दस ओवर शानदार डाले। इसके बाद स्पिनरों ने अपने काम को बखूबी अंजाम दिया।’ उन्होंने यह भी कहा कि न्यूजीलैंड में जल्दी आकर मेजबान के खिलाफ कुछ मैच खेलने का भारत को फायदा मिला।