मां ने बाजार ले जाने से किया मना तो बच्चे ने किया हाई वोल्टेज ड्रामा!

मां ने बाजार ले जाने से किया मना तो स्कूल का छात्र चार मंजिल इमारत से कूदने की धमकी दी और हाइवोल्टेज का ड्रामा करने लगा और वह पर ये सब देख लोगो की भीड़ इकट्ठी हो गई। लोगो को लगा कहीं ये सच में न कूद जाये। इस डर से स्कूल के प्रधानाचार्य ने नगर थाने की पुलिस को सूचना दी।सूचना मिलने के बाद नगर थाने के पुलिस बल की टीम के साथ मौके पर पहुंचे और चार मंजिले छत पर चढ़े छात्र को परिवार के सदस्य व स्कूल प्रबंधन की मदद से नीचे उतारा गया तब जाकर मामला शांत हुआ। दरअसल मामला ये था,  मानिकपुर गांव के कपिलदेव यादव का पुत्र अजीत कुमार शहर के बंजारी ओवरब्रिज के समीप स्थित एक निजी स्कूल में हॉस्टल में पढ़ाई करता है।  मंगलवार को उसने अपनी माँ से कुछ सामान की मांग की थी जिसको लेकर उसकी माँ और मासी स्कूल लेकर गए थे। इसके बाद छात्र घर आने और घूमने की जिद करने लगा। माँ और मासी के समझाने पर वह नहीं माना और वह स्कूल की चार मंजिल इमारत पर चढ़ गया और धमकी देने लगा। छात्र की इस हरकत से स्कूल में हलचल मच गयी। बाद म छात्र को समझाकर माँ को सौंप दिया गया।