Site icon Overlook

जौनपुर में डबल मर्डर से मचा हड़कंप, रिश्तेदारी में आए हिस्ट्रीशीटर और उसके दोस्त को मारी गोली

यूपी के जौनपुर जिले के डिहिया गांव में सोमवार सुबह दोहरे हत्याकांड से सनसनी मच गई। रविवार की देर रात रिश्तेदारी में आए अधेड़ और उसके दोस्त को सोते समय गोली मार दी गई। मृतकों में एक हिस्ट्रीशीटर है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और छानबीन में जुट गई।

घटना की जानकारी के बाद आईजी वाराणसी विजय सिंह मीना सहित कई पुलिस अधिकारियों ने मौके पर पहुंच कर जायजा लिया। डिहिया गांव की पाल बस्ती में श्रीपाल के पारिवारिक समारोह में सुल्तानपुर जिले के और अंबेडकर नगर के उसके मित्र आये थे। देर रात गोश्त एवं शराब परोसकर उन सबकी आवाभगत की गई।
खाने-पीने के बाद दोनों वहीं पर सो गए। आधी रात में दोनों को सिर में गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया गया। गोली चलने की आवाज सुनकर रिश्तेदार व परिजन जागे तो दोनों को बिस्तर पर खून से लथपथ मिले।
घर वालों के मुताबिक, बाहर से आये तीन बाइक सवार बदमाशों ने अलग अलग तख्त पर सोये तीन लोगों में से रामकरन पाल पुत्र रामकिशोर (40 वर्ष) निवासी गंव लौहारे जनपद सुल्तानपुर एवं उसेके दोस्त दिलीप सिंह निवासी अंबेडकर नगर को गोली मार दी। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।
सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जब पड़ताल की तो पता चला कि मृतक रामकरन पाल हिस्ट्रीशीटर है। उसके खिलाफ कादीपुर थाने में हत्या सहित कई मुकदमे पंजीकृत हैं। वहीं दूसरा मृतक दिलीप सिंह क्लीन चिट निकला। उस पर कोई मुकदमा नहीं है। पुलिस का कहना है कि घटना की जांच पड़ताल चल रही है।