Site icon Overlook

3.6 करोड़ राशन कार्ड धारकों को जल्द मिलेगी डिजी लाकर की सविधा

राज्य सरकार प्रदेश के राशन कार्ड धारकों को बड़ी सविुविधा देने जा रही है। राशनकार्ड धारकों को अब देश में कहीं भी
राशन लेने में असविुविधा नहीं होगी। कोटेदार राशनकार्ड में कमियों का बहाना बनाकर अब टालमटोल नहीं कर
सकेंगे। योगी सरकार प्रदेश के 3.6 करोड़ राशन कार्ड धारकों को जल्द ही डिजी लॉकर उपलब्ध कराने जा रही है।
इसके लिए सरकार ने कार्रवाई तेज कर दी है। सचूना प्रौद्योगि की विभाग ने इसे अपनी 100 दिन के कार्य मेंशामिल क या है।
डिजी लाकर में राशन कार्ड रखने से लोगों को बड़ा लाभ यह होगा कि वन नेशन वन कार्ड योजना के तहत देश में कहीं भी राशन मिलनेमेंआसानी होगी। राशन कार्ड के खोने, खराब होने या फटने का डर भी नहीं होगा। वहीं सरकारी सस्तेगल्लेपर दकु ानदार राशनकार्ड में कमी का बहाना बनाकर राशन देने से इंकार नहीं कर सकेगा।इसके अलावा राशन लेनेकी जानकारी राशन कार्ड पर डिजिटली दर्ज हो सकेगी। प्रदेश में3.6 करोड़ लोगों के राशन कार्ड के लिए डिजी लाकर उपलब्ध कराने के लिए सुचना और प्रौद्योगिकी विभाग के अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई जल्द पेश करने के निर्देश दिए गए हैं।

डिजी लाकर एक नजर में
डिजी लाकर एक वर्चुअल लाकर होता है, इसमेंजरूरी दस्तावेज जसै कि पेन कार्ड, ड्राइविगं लाइसेंस , वोटर आईडी
कार्ड आदि सुरक्षित कर सकते हैं। इसमें अकाउंट बनाने के लिए आधार कार्ड जरूरी होता है। इसमें कई तरह के
सरकारी प्रमाण पत्र आदि भी स्टोर कर सकते हैं। दस्तावेज को लेकर लोगों को यात्रा करने में मश्किुश्कि होती है।
अगर दस्तावेज खो जाए तो उसेदोबारा बनवाने में मुस्किलो का सामना करना पड़ता है। इसमें सारे डाक्यूमेंट्स सुरक्षित रहेंगे।

Exit mobile version