Site icon Overlook

सफर में आफत: कोहरे के चलते 30 ट्रेनें 15 फरवरी तक निरस्त

कोहरे (Fog) की आशंका के चलते रेलवे (Indian Railway) ने कई महत्वपूर्ण ट्रेनों (Trains) को 13 दिसंबर से 15 फरवरी तक निरस्त कर दिया है। इसमें जनता एक्सप्रेस, शहीद एक्सप्रेस, बरेली प्रयाग एक्सप्रेस, आगरा इंटरसिटी और डबल डेकर सरीखीं ट्रेनें शामिल हैं। रेलवे ने 30 ट्रेनें निरस्त की हैं, जबकि 25 ट्रेनों के फेरे घटा दिए हैं। कई ट्रेनों को बदले हुए मार्ग से भी चलाने का निर्णय लिया है।

15 फरवरी तक ये ट्रेनें निरस्त

इन ट्रेनों के फेरों में कमी
13239-13240 पटना-कोटा एक्सप्रेस सप्ताह में एक दिन कम चलेगी। जबकि, ट्रेन 13237-13238 पटना-कोटा एक्सप्रेस सप्ताह में पूर्व की

कुछ ट्रेनें तीन दिन चलेगी

बदले हुए मार्ग से चलेगी पटना-कोटा
ट्रेन 13237/38-13239/40 पटना-कोटा-पटना एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग कानपुर-टूंडला-आगरा-मथुरा-भरतपुर की जगह कानपुर के रास्ते फर्रुख्खाबाद-कासगंज-मथुरा-अछनेरा होकर भरतपुर होकर गुजरेगी।