Site icon Overlook

जौनपुरः खाई में कार पलटने से दो लोगों की मौत, दो घायल

उत्तर प्रदेश के जौनपुर में गुरुवार की देर रात एक कार के खाई में पलटने से दो लोगों की मौत हो गई जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से डॉक्टरों ने दोनों को वाराणसी रेफर कर दिया।

जिले के बक्शा थाना क्षेत्र के अभयचंद्र पट्टी गांव निवासी अमरनाथ (27), ढेरापुर निवासी गुड्डू (45), अलीगंज निवासी राजेश (50) एवं फरीदाबाद निवासी दीपू (24) किसी बीमार रिश्तेदार को देखने के लिए वाराणसी गए थे। सभी लाग वहां से रात में ही वापस जौनपुर आ रहे थे।
देर रात उनकी कार वाराणसी-लखनऊ राजमार्ग पर कलीचाबाद पुल के पास सड़क के गड्ढे में फंसकर अनियंत्रित हो गई और 20 फिट गहरी खाई में पलट गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और कार से निकालकर घायल चारों लोगों को जिला अस्पताल भेज दिया।
डॉक्टरों ने अमरनाथ व गुड्डू को मृत घोषित कर दिया जबकि गंभीर रूप से घायल राजेश व दीपू को वाराणसी रेफर कर दिया गया। बताते चलें कि कलीचाबाद के पास हाईवे के दोनों तरफ गहरी खाई है लेकिन सड़क के किनारे कोई रेलिंग नहीं लगाई गई है।