Site icon Overlook

एसटीएफ ने मुठभेड़ में एक लाख का इनामी अकरम दबोचा

मेरठ। एसटीएफ मेरठ और खतौली पुलिस ने शुक्रवार देर रात मुठभेड़ के बाद एक लाख के इनामी अकरम को गिरफ्तार कर लिया। अकरम पर कई थानों में डकैती, लूट और हत्‍या के 35 मुकदमे दर्ज हैं।
लूट की सूचना पर अलर्ट 
एसटीएफ मेरठ को सूचना मिली कि इनामी अकरम पुत्र ताहिर निवासी खालापार मुजफ्फरनगर बुढ़ाना तिराहे पर लूट की फिराक में है। एसटीएफ की टीम ने तुरंत खतौली पुलिस से संपर्क किया और घेराबंदी कर दी। बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग की। दोनों ओर से फायरिंग के बाद पुलिस ने अकरम को गिरफ्तार कर लिया। अकरम के पास से 315 बोर का एक तमंचा व पांच कारतूस बरामद हुए हैं।
डेढ़ साल से फरार था 
अकरम पर विभिन्न थाना क्षेत्रों में लूट, डकैती, हत्या के 35 मुकदमे दर्ज हैं। वह जानलेवा हमले के एक मामले में पिछले करीब डेढ़ साल से फरार चल रहा था। इसी मामले में उस पर एक लाख का इनाम घोषित किया गया था। पुलिस उससे अन्य मामलों के बारे में पूछताछ कर रही है।