Site icon Overlook

शादी टूटने से नाराज प्रेमी जोड़े ने होटल के कमरे में खा लिया जहर, लड़की की मौत

गाजियाबाद सिटी के कोतवाली क्षेत्र के बजरिया स्थित एक होटल में प्रेमी जोड़े के जहर खा लेने की खबर इलाके में फैलते ही सनसनी मच गई। गंभीर हालत में दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां लड़की की मौत हो गई वहीं लड़के की हालत बेहद नाजुक बनी हुई है।

पुलिस ने लड़की के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया है कि यह घटना बजरिया के शुभम होटल की है। यहां दिल्ली निवासी पूजा अपने मंगेतर सुबोध के साथ देर रात डेढ़ बजे पहुंची।

सुबह के वक्त जब सफाई कर्मचारी रूम की सफाई के लिए पहुंचे तो कोई दरवाजा नहीं खोल रहा था। इस पर कर्मचारियों ने ये जानकारी होटल के मैनेजर को दी, जिसने पुलिस को फोन कर बुला लिया।

कमरे से मिली सल्फास की गोलियां

पुलिस जब कमरे के अंदर पहुंची तो पाया कि दोनों ने जहर खाया हुआ है। सल्फास की गोलियां उनके कमरे से ही मिली। आनन-फानन में उन्हें एमएमजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।

जानकारी के अनुसार दोनों की शादी तय हो गई थी, लेकिन किसी कारण से लड़के वालों ने रिश्ता तोड़ दिया जिससे दोनों बेहद नाराज थे। माना जा रहा है कि इसी नाराजगी की वजह से दोनों ने अपने को खत्म करने का कदम उठा लिया। जानकारी ये भी मिली है कि दोनों ने जहर खाया फिर अपने-अपने परिवारों को इसकी जानकारी भी दी।

Exit mobile version