Site icon Overlook

पॉलीटेक्निक सुसाइड केस: रैगिंग के साथ लव अफेयर पर भी पुलिस ने शुरू की जांच

कानपुर स्थित राजकीय पॉलीटेक्निक प्रथम वर्ष के छात्र अभिषेक शर्मा के आत्महत्या की गुत्थी उलझते ही जा रही है। पुलिस को मामले से जुड़े कुछ अहम सुराग मिले हैं। इसमें लव अफेयर की बात सामने आ रही है। ऐसे में पुलिस ने रैगिंग के साथ अब इस नए बिंदु पर भी जांच शुरू कर दी है।

पुलिस अब अभिषेक की कॉल-डिटेल निकलवाने की तैयारी में है। इससे यह मालूम चल जाएगा कि आखिर अभिषेक ने आखिरी कॉल किसे की थी और क्यों। कुछ छात्रों ने पुलिस को बताया है कि अभिषेक किसी से प्रेम करता था और उससे शादी करना चाहता था। लेकिन इसके लिए अभिषेक के घरवाले राजी नहीं थे। यही कारण है कि अभिषेक पिछले कुछ दिनों से अपने परिजनों से भी नाराज था।

राजकीय पालीटेक्निक
दूसरी ओर कुछ छात्रों ने इसे रैगिंग का मामला बताया। कहा कि अभिषेक सिर मुंडवाने से काफी नाराज था और कुछ दिनों पहले उससे एक सीनियर छात्र ने बदतमीजी भी की थी। इंस्पेक्टर नवाबगंज संतोष सिंह ने बताया कि अभिषेक की आत्महत्या से जुड़े कई पहलुओं पर जांच चल रही है। रैगिंग के बाद अब लव अफेयर की बात सामने आई है, इसकी भी जांच होगी।

दोस्तों से होगी पूछताछ
दिवाली को अभिषेक देवरिया में रहने वाले अपने दोस्त के घर गया था, उससे भी पुलिस पूछताछ करेगी। पुलिस यह जानने की कोशिश में जुटी है कि आखिर अभिषेक दिवाली की छुट्टी में घर क्यों नहीं गया।

Exit mobile version