Site icon Overlook

गुजरात में फसल खराब होने पर किसान ने की आत्महत्या

अहमदाबाद। गुजरात के सुरेन्द्रनगर जिले की सायला तहसील में बुधवार को फसल खराब हो जाने पर संगोई गांव के एक किसान ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को पोस्टमोर्टम के लिए भेजकर जांच शुरू की है। सायला तहसील में 15 दिन पहले भी फसल खराब होने से एक किसान ने आत्महत्या कर ली थी।

जानकारी के मुताबिक, सायला तहसील के संगोई गांव निवासी किसान मनसुखभाई करशन भाई (52) ने बाजार से कर्ज लेकर सात बीघा जमीन में धान की फलस थी। लेकिन बारिश कम होने व सिंचाई के लिए पानी नहीं मिलने से उनकी फसल खराब हो गई थी। कर्ज देने वाले भी घर पर चक्कर लगाने लगे, जिससे वे काफी परेशान हो गए थे। किसान के परिजनों ने पुलिस को बताया कि बुधवार सुबह परिवार के सभी सदस्य दूसरे के खेत में काम करने गए थे। इसी दौरान किसान मनसुखभाई ने घर में फांसी लगाकर आत्हमत्या कर ली।

गौरतलब है कि इस वर्ष गुजरात में बहुत कम बारिश हुई है। सिंचाई के लिए पानी नहीं मिलने से किसानों की फसल खराब हो गई है। इस कारण किसानों की आर्थिक स्थिति भी खराब हो गई है। वे आत्महत्या करने पर मजबूर हो गए।